Uk: डिजिटल के दौर में गूंजी कागज की आवाज, बीरशिबा स्कूल में हुई जिला स्तरीय न्यूज रीडिंग प्रतियोगिता

अमर उजाला खबरों के लिटिल मास्टर के तहत शुक्रवार को बीरशिबा सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी के ऑडिटोरियम में शुक्रवार को दो दिवसीय जिला स्तरीय न्यूज रीडिंग प्रतियोगिता शुरू हुई। पहले दिन विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले हल्द्वानी के बच्चों ने मंच पर दो-दो मिनट अखबार पढ़ा। मुख्य अतिथि नगर आयुक्त परितोष वर्मा ने सभी प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। सुबह करीब साढ़े 11 बजे हल्द्वानी क्षेत्र के करीब 75 स्कूलों के समाचार वाचन में प्रथम रहे बच्चों ने एक-एक कर मंच पर अखबार पढ़ा। क्षेत्रीय, राज्य और देश विदेश की खबरों को फर्राटे के साथ पढ़कर निर्णायकों को प्रभावित किया। नगर आयुक्त परितोष वर्मा ने कहा कि अखबार हमें देश-दुनिया से जोड़ता है। अब शिक्षा केवल पढ़ाई लिखाई तक सीमित नहीं है । बच्चों के सोचने का तरीका बदला है। ऐसे में अखबार पढ़ना बेहद जरूरी है। इससे पूर्व स्कूल की बीरशिबा स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. मीना सती और निर्णायक मंडल में शामिल बिड़ला स्कूल की हिंदी प्रवक्ता भगवती पनेरू, जीजीआईसी बनभूलपुरा की सहायक अध्यापिका एलटी मोनिका चौधरी और शैलेश मटियानी पुरस्कार से सम्मानित डॉ. प्रदीप उपाध्याय ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। एसकेएम स्कूल की शिक्षिका भावना कैड़ा और विज्डम पब्लिक स्कूल की शिक्षिका कल्पना सिंह ने विशेष योगदान दिया।

#CityStates #Nainital #UttarakhandNews #UkNews #EducationNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2025, 12:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uk: डिजिटल के दौर में गूंजी कागज की आवाज, बीरशिबा स्कूल में हुई जिला स्तरीय न्यूज रीडिंग प्रतियोगिता #CityStates #Nainital #UttarakhandNews #UkNews #EducationNews #VaranasiLiveNews