Patiala News: डोमिनोज एजेंसी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला साइबर ठग बिहार से गिरफ्तार

लुधियाना। साइबर ठगों द्वारा की जाने वाली ठगी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। एक ऐसे ही मामले में बिहार के एक आरोपी को लुधियाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर डोमिनोज पिज्जा कंपनी की एजेंसी दिलाने का झांसा देकर एक व्यक्ति से लाखों रुपये ठग लिए। साइबर सेल ने इस मामले में शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी ने फर्जी बैंक खाते के माध्यम से पैसे ट्रांसफर किए थे। इस बैंक खाते को आरोपी धीरज कुमार उर्फ उदय ने खुलवाया था। पुलिस ने छानबीन के बाद बिहार में आरोपी का पीछा किया और उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला भी दर्ज है और वह जमानत पर जेल से बाहर था। पुलिस ने आरोपी को पांच दिन के रिमांड पर भेज दिया है और उससे पूछताछ कर अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। साइबर सेल के एसीपी मुराद जसवीर सिंह गिल ने बताया कि मामले की जांच अभी जारी है और पुलिस को उम्मीद है कि इस पूछताछ में कई और महत्वपूर्ण खुलासे होंगे। पुलिस ने इस मामले में अन्य धाराएं भी जोड़ दी हैं। संवाद

#ACyberFraudsterWhoCheatedPeopleByPromisingThemDomino'sFranchiseWasArrestedFromBihar. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 13, 2025, 21:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Patiala News: डोमिनोज एजेंसी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला साइबर ठग बिहार से गिरफ्तार #ACyberFraudsterWhoCheatedPeopleByPromisingThemDomino'sFranchiseWasArrestedFromBihar. #VaranasiLiveNews