Ghazipur News: चिलौनाकला गांव में एक गाय ने दम तोड़ा, तीन बीमार

मौधा। सैदपुर क्षेत्र के कईं गांवों में लंपी नामक बीमारी का कहर बरपाना जारी है। इसकी चपेट में आकर जहां एक ओर कई पशुओं ने दम तोड़ दिया है। वहीं कई गायें मरणासन्न स्थिति में हैं। पशुओं की ऐसी हालत देख पशुपालक चिंतित हैं। सैदपुर विकास खंड क्षेत्र के चिलौनाकला में एक गाय ने दम तोड़ दिया जबकि तीन बीमार हैं। चिलौना कला गांव निवासी रामकृत यादव की एक गाय ने बीते दिनों लंपी की चपेट में आकर दम तोड़ दिया। वहीं शशि यादव, धर्मदेव यादव और निखिल यादव की गायें आखिरी सांसें गिन रही हैं। जबकि गांव के ही बालमुकुंद, कमलेश और अजय की गायों को प्राईवेट डाक्टरों की मदद से किसी तरह बचाया जा सका है। पशुपालकों ने बताया कि विभागीय अधिकारी सभी पशुओं को वैक्सीन लगाने का दावा कागजों पर भले ही कर रहे हों। लेकिन असल हालत यह है कि जानकारी के बाद भी टीका लगाना तो दूर कोई झांकने तक नहीं आता है।चिकित्सकों ने बताया कि तो लंपी को फैलने में मक्खी और मच्छर सहयोग करते हैं। पशुओं की लार, दूषित चारा और गंदे पानी से भी यह रोग फैलता है। इसके लिए प्रभावित पशुओं को स्वस्थ पशुओं को अलग रखना होगा। मृत्यु होने पर उनके शव को खुले में न फेंककर वैज्ञानिक विधि से कम से कम छह फीट गड्ढा खोदकर उसे दफनाना होगा। पशु चिकित्साधिकारी ने बाताया कि सैदपुर विकास खंड के स्थानीय पशु चिकित्सा केंद्र पर 5500, सिधौना में 3500, खानपुर में 4000, भदैला में 2300, अलायचक में 500, गौरी में 3000 और सौना में 5800 लंपी वायरस की वैक्सीन उपलब्ध करा दी गई है। सीवीओ गाजीपुर डा. एसके रावत ने बताया कि पशु पालकों की मदद के लिए कंट्रोल रूम स्थापित कर हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया गया है। पशु पालक हेल्पलाइन नंबर 9792961830 पर जनपद के और 8840688479 पर निदेशालय के कंट्रोल नंबर पर फोन कर चिकित्सकों से संपर्क कर सकते हैं।

#GhazipurNews #ACowDiedInChilounakalaVillage #ThreeSick #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 25, 2022, 23:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ghazipur News: चिलौनाकला गांव में एक गाय ने दम तोड़ा, तीन बीमार #GhazipurNews #ACowDiedInChilounakalaVillage #ThreeSick #VaranasiLiveNews