CG News: अटल जी के जन्म शताब्दी वर्ष पर विधानसभा स्तरीय सम्मेलन, विधायक और जिला अध्यक्ष ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में सामरी विधानसभा क्षेत्र के मंडल कुसमी अंतर्गत ग्राम सेमरा में एक विधानसभा स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के बड़ी संख्या में पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता शामिल हुए। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों, सिद्धांतों और राष्ट्र निर्माण में उनके अमूल्य योगदान को जन-जन तक पहुंचाना रहा। सम्मेलन में जिला प्रभारी ओमप्रकाश सिन्हा, सामरी विधायक उद्देश्वरी पैंकरा, और भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल सहित जिला, मंडल एवं बूथ स्तर के कई पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता उपस्थित थे। वक्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन और व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें एक दूरदर्शी नेता, कुशल प्रशासक, ओजस्वी वक्ता और संवेदनशील कवि के रूप में याद किया। वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि वाजपेयी ने अपने पूरे राजनीतिक जीवन में राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखा और सुशासन, विकास, सामाजिक समरसता व लोकतांत्रिक मूल्यों को सशक्त करने का कार्य किया। प्रधानमंत्री के रूप में उनके नेतृत्व में देश ने सड़क, संचार, शिक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल कीं। राष्ट्र निर्माण और संगठन सशक्तीकरण का संकल्प सामरी विधायक उद्देश्वरी पैंकरा ने कार्यकर्ताओं से अटलजी के आदर्शों को आत्मसात कर समाज और राष्ट्र सेवा में निरंतर कार्य करने का आह्वान किया। जिला प्रभारी ओमप्रकाश सिन्हा ने संगठन को मजबूत करने और बूथ स्तर तक सक्रियता बढ़ाने पर बल दिया। भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि वे अटलजी के विचारों को घर-घर तक पहुंचाएं और उनके संकल्प 'मजबूत राष्ट्र, सशक्त समाज' को साकार करें। कार्यक्रम के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। संगठनात्मक विषयों पर चर्चा के साथ आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तय की गई। सम्मेलन का समापन राष्ट्र निर्माण और संगठन सशक्तीकरण के संकल्प के साथ हुआ।

#CityStates #Chhattisgarh #BalrampurRamanujganj #AtalBihariVajpayee #CgNewsToday #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2026, 16:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




CG News: अटल जी के जन्म शताब्दी वर्ष पर विधानसभा स्तरीय सम्मेलन, विधायक और जिला अध्यक्ष ने दी श्रद्धांजलि #CityStates #Chhattisgarh #BalrampurRamanujganj #AtalBihariVajpayee #CgNewsToday #VaranasiLiveNews