Hapur News: हाईवे पर आगे जा रहे खाद से लदे ट्रक में पीछे से घुसी कार
बाबूगढ़। थाना क्षेत्र हाईवे 9 स्थित उपैड़ा फ्लाईओवर के पास आगे जा रहे खाद से लदे ट्रक में पीछे से एक कार भिड़ गई। हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद हाईवे के एक तरफ यातायात बाधित हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार चालक को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराकर यातायात सुचारू कराया। पुलिस के अनुसार जिला मथुरा निवासी विशाल मंगलवार को किसी काम से गढ़मुक्तेश्वर जा रहा था। हाईवे 9 स्थित उपैड़ा फ्लाईओवर के पास पहुंचने पर उसकी कार अनियंत्रित होकर आग जा रहे खाद से लदे ट्रक से भिड़ गई। ट्रक को कन्नू निवासी मोहल्ला भीमनगर गढ़ रोड चला रहा था। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई और विशाल गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद हाईवे के एक तरफ वाहनों का लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराकर यातायात सुचारू कराया। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि कार चालक व ट्रक चालक में आपसी सहमति से समझौता हो गया है। मामले में अभी कोई शिकायत नहीं मिली है।
#ACarRammedIntoAFertilizer-ladenTruckFromBehindOnTheHighway #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2025, 21:39 IST
Hapur News: हाईवे पर आगे जा रहे खाद से लदे ट्रक में पीछे से घुसी कार #ACarRammedIntoAFertilizer-ladenTruckFromBehindOnTheHighway #VaranasiLiveNews
