Hathras Accident: वाहन का इंतजार कर रहे लोगों में कार ने मारी टक्कर, चार घायल, रिपोर्ट दर्ज

सिकंदराराऊ के एनएच-34 पर एटा रोड स्थित गांव मुगलगढ़ी के समीप वाहन का इंतजार कर रहे चार लोगों को एक तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। हादसे में चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवक के भाई ने कोतवाली में अज्ञात कार चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। विकास कुमार गांव सिकंदरपुर कोटा अलीगढ़ ने रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि 20 दिसंबर की रात आठ बजे उनका भाई विशाल कुमार अपने दोस्त चंद्रशेखर के साथ एटा जाने के लिए गांव मुगलगढ़ी के निकट सड़क किनारे खड़े होकर वाहन का इंतजार कर रहा था। वहां पहले से मनोज कुमार व मयंक सैनी भी मौजूद थे। इस दौरान सिकंदराराऊ की ओर से तेज गति से आ रही एक कार ने चारों लोगों को टक्कर मार दी। चारों घायलों को उपचार के लिए अलीगढ़ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोतवाल शिव कुमार शर्मा ने कहा कि रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

#CityStates #Hathras #CarCollidedWithPeople #HathrasAccident #Nh34Accident #EtahRoadAccident #SikandraRaoHathras #HathrasNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2025, 22:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hathras Accident: वाहन का इंतजार कर रहे लोगों में कार ने मारी टक्कर, चार घायल, रिपोर्ट दर्ज #CityStates #Hathras #CarCollidedWithPeople #HathrasAccident #Nh34Accident #EtahRoadAccident #SikandraRaoHathras #HathrasNews #VaranasiLiveNews