Hamirpur (Himachal) News: नगर निगम क्षेत्र में लावारिस कुत्तों की नसबंदी के लिए अभियान शुरू

अभियान का असरहर सप्ताह किए जा रहे चार से पांच लावारिस कुत्तों के नसबंदी ऑपरेशन नसबंदी के बाद कुत्तों की पहचान के लिए गले में डाला जाएगा कॉलर बैंडसंवाद न्यूज एजेंसीहमीरपुर। लावारिस कुत्तों की वैक्सीनेशन के बाद अब नगर निगम हमीरपुर ने नसबंदी के लिए अभियान शुरू कर दिया है। नगर निगम की ओर से हर सप्ताह चार से पांच कुत्तों की नसबंदी की जा रही है। इसमें पशुपालन विभाग की टीम का सहयोग लिया जा रहा है। पांच से नौ नवंबर तक अभियान के रूप में जिलाभर में लावारिस कुत्तों की समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। इसके बाद नगर निगम और प्रशासन की ओर से इस संबंध में कई निर्णय लिए गए थे और इन निर्णयों के तहत जमीनी स्तर पर कार्य शुरू हो गया है। नगर निगम हमीरपुर ने सुजानपुर में एक लावारिस कुत्ते की ओर से 28 लोगों को अपना शिकार बनाने के बाद वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया था। अब लावारिस कुत्तों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए नसबंदी अभियान शुरू किया है। इन कुत्तों की पहचान बनाए रखने के लिए कॉलर बैंड गले में पहनाया जाएगा। अधिकारियों की मानें तो नगर निगम के कर्मचारी और पशुपालन विभाग की टीम इन कुत्तों को पकड़ेगी और नसबंदी करेगी। बता दें कि नगर निगम हमीरपुर के तहत करीब 485 लावारिस कुत्ते दर्ज किए गए हैं। इनकी वैक्सीनेशन पूरी हो चुकी है। इसके बाद इनकी बर्थ संख्या पर अंकुश लगाने के लिए नसबंदी अभियान शुरू किया गया है। अधिकारियों की मानें तो नसबंदी के बाद कुत्तों को चार दिन के लिए केयर सेंटर में रखना पड़ता है ताकि उनकी सेहत पर किसी प्रकार का बुरा असर न पड़े। अगर किसी कुत्ते को इलाज की आवश्यकता हो तो उसका इलाज भी किया जा सके।कोट : नगर निगम हमीरपुर के तहत पहले वैक्सीनेशन का कार्य शुरू किया गया था। इसके बाद अब लावारिस कुत्तों की नसबंदी की जा रही है। प्रति सप्ताह चार से पांच कुत्तों के नसबंदी अभियान के तहत ऑपरेशन किए जाएंगे। इनकी पहचान के लिए गले में कॉलर बैंड पहनाया जाएगा। - राम प्रसाद शर्मा, अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम हमीरपुर

#ACampaignHasBeenLaunchedToSterilizeStrayDogsInTheMunicipalArea. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 22, 2025, 16:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: नगर निगम क्षेत्र में लावारिस कुत्तों की नसबंदी के लिए अभियान शुरू #ACampaignHasBeenLaunchedToSterilizeStrayDogsInTheMunicipalArea. #VaranasiLiveNews