Kullu News: मानसून से पहले बनेगा जसरथ गांव के लिए पुल

स्टील ट्रस पुल का साढ़े दस करोड़ से होगा निर्माण, लोगों को मिलेगी सुविधालाहौल घाटी के किसानों-बागवानों को भी फल-सब्जियां पहुंचाने में होगा लाभदिनेश जस्पाउदयपुर (लाहौल-स्पीति)। उपमंडल उदयपुर के अंतर्गत वामतट पर बसे जसरथ गांव के लोगों को स्टील ट्रस पुल की सौगात मिलेगी। चिनाब नदी पर निर्माणाधीन इस पुल को लोक निर्माण विभाग ने इस वर्ष मानसून से पहले तैयार करने का लक्ष्य रखा है। पुल के तैयार होने से जसरथ गांव के 18 घरों की आबादी को पैदल आने-जाने के साथ वाहनों की आवाजाही की सुविधा मिलेगी। क्षेत्र के किसान-बागवान सब्जी और फल उत्पाद भी आसानी से मंडियों तक पहुंचा सकेंगे। ग्रामीण आधारभूत संरचना विकास निधि नाबार्ड योजना आरआईडीएफ के तहत चिनाब नदी पर 85 मीटर लंबे स्टील ट्रस पुल के साथ, सड़क की मेटलिंग एवं टारिंग, पाइप कलवर्ट और सुरक्षा दीवार लगाने के लिए 10, करोड़ 63 लाख 19 हजार 913 रुपये की राशि को मंजूरी मिली है। विभाग ने वर्ष 2024 में जसरथ गांव के लिए चिनाब नदी पर पुल का निर्माण कार्य शुरू किया था। जनजातीय क्षेत्र में भले ही सर्दी के दिनों ठेकेदारों के काम पर विराम लग जाता है लेकिन इस बार चिनाब नदी पर निर्माणाधीन जसरथ पुल का काम विभाग ने दिसंबर के अंत तक जारी रखा। अब पुल के काम पर ठंड के चलते विराम लग गया है। मौसम साफ रहने पर पुल के सामान का आना जारी है। ग्रामीण भी वाहन योग्य पुल तैयार होने का इंतजार कर रहे हैं। अब परिस्थितियां अनुकूल रहने पर इस साल जसरथ के ग्रामीणों को चिनाब नदी पर निर्माणाधीन पुल की सौगात मिल जाएगी।--मानसून से पहले पुल तैयार करने का लक्ष्य : राणालोक निर्माण विभाग के चिनाब मंडल उदयपुर के अधिशासी अभियंता पवन राणा ने बताया कि जसरथ गांव को जोड़ने वाली चिनाब नदी पर निर्माणाधीन स्टील ट्रस पुल को वर्ष 2026 में मानसून शुरू होने से पहले तक तैयार करने का लक्ष्य रखा है।--

#ABridgeWillBeBuiltForJasrathVillageBeforeTheMonsoon. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2026, 22:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: मानसून से पहले बनेगा जसरथ गांव के लिए पुल #ABridgeWillBeBuiltForJasrathVillageBeforeTheMonsoon. #VaranasiLiveNews