Kullu News: बबेली के पास बाइक ने मारी युवक को टक्कर
कुल्लू अस्पताल में चल रहा चालक व राहगीर का इलाज संवाद न्यूज एजेंसी कुल्लू। सदर पुलिस थाना कुल्लू के तहत बबेली के पास एक मोटरसाइकिल सवार ने सड़क के किनारे खड़े एक युवक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार भी घायल हो गया है। दोनों को उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल में दाखिल किया गया है। पुलिस को दी शिकायत में राजू ने कहा कि वह बबेली के पास एक लिंक रोड में मौजूद थे। इस समय एक मोटरसाइकिल चालक बंदरोल की तरफ से कुल्लू आ रहा था। सड़क के किनारे खड़े सुभाष चंद को टक्कर मार दी। युवक और बाइक चालक सड़क पर गिर गए और घायल हो गए। अब दोनों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू मदन लाल कौशल ने कहा कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। संवाद
#ABikeHitAYoungManNearBabeli. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2026, 21:59 IST
Kullu News: बबेली के पास बाइक ने मारी युवक को टक्कर #ABikeHitAYoungManNearBabeli. #VaranasiLiveNews
