नववर्ष पर डीएमसीएच का बड़ा तोहफा: जनरल ओपीडी शुल्क 120 से घटाकर 20 रुपये

संवाद न्यूज एजेंसीलुधियाना। नववर्ष के मौके पर दयानंद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (डीएमसीएच) ने आम जनता को बड़ी राहत देते हुए जनरल ओपीडी परामर्श शुल्क में ऐतिहासिक कटौती की है। अब मरीजों को डॉक्टर से परामर्श के लिए 120 रुपये की जगह मात्र 20 रुपये का नाममात्र शुल्क देना होगा। इस निर्णय से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को विशेष लाभ मिलने की उम्मीद है।अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि शुल्क में कमी का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक सुलभ बनाना है ताकि आर्थिक कारणों से कोई भी व्यक्ति समय पर डॉक्टर से परामर्श लेने से वंचित न रहे। कम शुल्क के चलते लोग बीमारी के शुरुआती लक्षणों पर ही चिकित्सक से संपर्क कर सकेंगे, जिससे समय रहते इलाज संभव होगा और गंभीर बीमारियों की आशंका कम होगी।डीएमसी एंड एच मैनेजिंग सोसाइटी के सचिव बिपिन गुप्ता ने कहा कि संस्थान हमेशा से जनहित को सर्वोपरि मानता आया है। उन्होंने बताया कि डीएमसीएच में अनुभवी चिकित्सकों की टीम, आधुनिक जांच सुविधाएं और अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध हैं, जहां किफायती दरों पर गुणवत्तापूर्ण उपचार दिया जाता है।डीएमसी एंड एच के प्रिंसिपल डॉ. जी.एस. वांडर ने कहा कि मरीजों की सेहत और समय पर इलाज संस्थान की प्राथमिकता है। 20 रुपये के नाममात्र शुल्क से अधिक से अधिक लोग ओपीडी सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने कहा कि डीएमसीएच करुणा, उत्कृष्टता और समान स्वास्थ्य सेवा के सिद्धांतों के साथ काम कर रहा है। गौरतलब है कि उत्तर भारत के अग्रणी तृतीयक देखभाल संस्थानों में शामिल डीएमसीएच लगातार किफायती और सुलभ स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की दिशा में कदम उठा रहा है।

#ABigNewYear'sGiftFromDMCH:GeneralOPDFeesReducedFromRs.120ToRs.20. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2026, 18:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




नववर्ष पर डीएमसीएच का बड़ा तोहफा: जनरल ओपीडी शुल्क 120 से घटाकर 20 रुपये #ABigNewYear'sGiftFromDMCH:GeneralOPDFeesReducedFromRs.120ToRs.20. #VaranasiLiveNews