Noida News: ए-7 ने व्हाइट वॉल्स को हराया

ए-7 ने व्हाइट वॉल्स को हराया ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सेंचुरियन क्रिकेट मैदान पर व्हाइट वॉल्स इलेवन और टीम ए-7 के बीच मैच खेला गया। व्हाइट वॉल्स इलेवन ने 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम ए-7 ने चार विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया। अरुण चौहान ने 70 रन की पारी खेली। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। ब्यूरो अस्पताल और रजिस्ट्रार एकादश फाइनल में ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय में टी-10 लीग के सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। अस्पताल एकादश ने मेडिकल एकादश को 46 रन से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया। अस्पताल एकादश के तौफीक मालिक ने 24 रन बनाकर चार विकेट लिए। उन्हें मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। वहीं दूसरी तरफ रजिस्ट्रार एकादश ने एडमिशन एकादश को एक विकेट से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया। ब्यूरो

#A-7DefeatedTheWhiteWalls #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2025, 18:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: ए-7 ने व्हाइट वॉल्स को हराया #A-7DefeatedTheWhiteWalls #VaranasiLiveNews