हिमाचल प्रदेश: 95 हजार में बिका 15 माह का बकरा, वजन 130 किलो; जानें कौन सी है नस्ल और खाने को क्या दिया

उपतहसील भराड़ी की लढ़याणी पंचायत के ललवाण गांव में बीटल नस्ल का एक 15 माह का बकरा 95 हजार रुपये में बिका। खास बात यह रही कि इसे पंजाब के व्यापारी ने खरीदा और अब यह बकरा केरल भेजा गया है। जहां इसे ब्रीडिंग फाॅर्म में रखा जाएगा। यह पहला मौका है जब जिले में किसी बकरे की इतनी ऊंची कीमत मिली है। युवक अश्विनी ने पटियाला के नजदीक कराला कस्बे से 25 हजार रुपये में बीटल नस्ल का एक बकरे का बच्चा खरीदा। दस माह पहले उसने बकरी पालन का काम शुरू किया। उस समय बकरा लगभग पांच माह का था। युवक ने बताया कि घर में उगने वाले गेहूं, बाजरा,जौ और हरी घास से ही इसका पोषण किया गया और किसी प्रकार का महंगा आहार नहीं दिया। दस माह की मेहनत के बाद वही बकरा अब 95 हजार रुपये में बिक गया। बकरे की ऊंचाई चार फीट से अधिक है। वजन लगभग 130 किलोग्राम है। यह बीटल नस्ल के लिए काफी प्रभावशाली माना जाता है। बकरे की कीमत उन्होंने 1 लाख 20 हजार रुपये रखी थी, लेकिन खरीदारों के साथ भविष्य में व्यापारिक संबंध बनाए रखने और भरोसा मजबूत करने के उद्देश्य से इसे 95 हजार रुपये में ही बेच दिया गया। यह बकरा जिला स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भी हासिल कर चुका है, जिससे इसकी मांग और बढ़ गई थी।

#CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Bilaspur #BeetalGoatSold95000Himachal #BeetalBreedBuck130Kg #HimachalGoatFarmingSuccess #BeetalGoatKeralaBreeding #BilaspurBeetalGoat95Thousand #15MonthBeetalBuckPrice #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 18, 2025, 20:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हिमाचल प्रदेश: 95 हजार में बिका 15 माह का बकरा, वजन 130 किलो; जानें कौन सी है नस्ल और खाने को क्या दिया #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Bilaspur #BeetalGoatSold95000Himachal #BeetalBreedBuck130Kg #HimachalGoatFarmingSuccess #BeetalGoatKeralaBreeding #BilaspurBeetalGoat95Thousand #15MonthBeetalBuckPrice #VaranasiLiveNews