UP: मोबाइल फोन देखते-देखते 10 साल के बच्चे को आया हार्टअटैक!... अचानक पीछे की तरफ गिरा था मयंक; फिर उठ न पाया

अमरोहा के मंडी धनौरा में कक्षा चार के एक बच्चे की मोबाइल फोन देखते समय मौत हो गई। प्रथम दृष्टया बालक की मौत हृदयगति बंद होने की वजह से मानी जा रही है। मौत की जानकारी होने पर परिजन फूट-फूट कर रोने लगे। घटना बीती 28 दिसंबर की है। गांव झुझैला चक में दीपक सैनी का परिवार रहता है। उनका 10 साल का पुत्र मयंक पास के ही गांव कैसरा के एक स्कूल में कक्षा चार का छात्र था। वह बीती 28 दिसंबर की दोपहर करीब तीन बजे अपने घर में पलंग पर बैठकर मोबाइल फोन देख रहा था। मोबाइल फोन देखते हुए मयंक अचानक पीछे की ओर गिर गया। परिजनों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। कुछ देर बाद मयंक की मां ने उसे पलंग पर बेसुध पड़ा देखा तो वह चौंक गईं। उन्होंने इसकी जानकारी अपने पति दीपक को दी।

#CityStates #Moradabad #Amroha #UttarPradesh #HeartAttack #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2026, 09:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: मोबाइल फोन देखते-देखते 10 साल के बच्चे को आया हार्टअटैक!... अचानक पीछे की तरफ गिरा था मयंक; फिर उठ न पाया #CityStates #Moradabad #Amroha #UttarPradesh #HeartAttack #VaranasiLiveNews