Rishikesh News: शिविर में 92 मरीजों की स्वास्थ्य जांच

रायवाला। ब्रह्मलीन स्वामी ओमकारानंद की 99वीं जयंती पर श्री मां मिशन और श्री ओमकारनंद ट्रस्ट हरिपुरकलां की ओर से कन्या विद्यालय में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 92 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई। शिविर में आए मरीजों को दवा भी वितरित की गई। श्री मां मिशन की संयोजिका मंजू तेजवानी और चिकित्सक संजय शाह ने संयुक्त रूप से शिविर का उद्घाटन किया। शिविर में स्वामी राम प्रकाश चैरिटेबल हास्पिटल हरिद्वार के वरिष्ठ हृदय रोग चिकित्सक डॉ. संजय शाह, डाॅ. पूनम पांडे, डाॅ. केएल सचान, बाल रोग विशेषज्ञ डाॅ. दीपांकर पंवार, हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅ. अनु अग्रवाल और वेद श्रुति चौहान ने मरीजों की जांच की। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका जयंती दवाड़ी, वंदना सारस्वत, राजेश ममगाईं, प्रणव शर्मा आदि शामिल रहे। संवाद

#92PatientsUnderwentHealthCheck-upsAtTheCamp. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2026, 18:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rishikesh News: शिविर में 92 मरीजों की स्वास्थ्य जांच #92PatientsUnderwentHealthCheck-upsAtTheCamp. #VaranasiLiveNews