Deoria News: 91 खिलाड़ियों का हुआ वजन, अब दांवपेच की बारी

91 खिलाड़ियों का हुआ वजन, अब दांवपेच की बारीदेवरिया। रवींद्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम में सब जूनियर बालिका स्टेट कुश्ती प्रतियोगिता के तहत शुक्रवार को प्रदेश के विभिन्न मंडलों से आई टीमों की खिलाड़ियों का वजन लिया गया। शाम तक कुल 91 खिलाड़ियों का वजन हुआ। शनिवार और रविवार को नाकआउट के आधार पर मुकाबलों की शुरुआत होगी। खेल निदेशालय एवं उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के समन्वय से आयोजित हो रही प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए गोंडा, आजमगढ़, मेरठ, अलीगढ़, वाराणसी, गोरखपुर मंडल व वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर, अयोध्या छात्रावास, मुरादाबाद, आगरा, कानपुर, सहारनपुर की टीमें जिला मुख्यालय पहुंच चुकी हैं। दोपहर बाद खिलाड़ियों का वजन ऑफिशियल नंदनीनगर गोंडा के सुभाष भारद्वाज, सहारनपुर के आदेश, मऊ की संगीता सिंह, गाजियाबाद के रवि व प्रदेश कुश्ती संघ के महासचिव प्रेम कुमार मिश्र की देखरेख में शुरू हुआ। वजन कराने में जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष सूरज सिंह सेंगर, सचिव आशुतोष तिवारी उर्फ गोलू पहलवान, अमरनाथ यादव कामनवेल्थ गेम में पदक गोरखपुर, ओमप्रकाश यादव यूपी केशरी गोरखपुर, स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर के प्रशिक्षक रमाकांत आदि ने सहयोग किया। क्रीड़ाधिकारी राज नारायण प्रसाद ने बताया कि शनिवार की सुबह से मुकाबले प्रारंभ होंगे। प्रतियोगिता का उद्घाटन जिलाधिकारी करेंगे। 91 खिलाड़ियों का वजन करा लिया गया है। बाहर से आई सभी टीमों की खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों को ठहरने, भोजन की व्यवस्था स्टेडियम में विभिन्न गेस्ट हाउस में की गई है। प्रतियोगिता बेहतर तरीके से हो और खेल प्रेमियों को कुश्ती के बेहतरीन मुकाबले देखने को मिले, इसका पूरा प्रयास किया जाएगा। 10 भार वर्गों में होगी कुश्ती, जिले की तीन खिलाड़ी भी ले रहीं हिस्सा प्रतियोगिता के लिए 10 भार वर्ग निर्धारित किए गए हैं। इसमें 40, 43, 46, 49, 53, 57, 61, 65, 69, 76 किलोभार वर्ग में फ्री स्टाइल के मुकाबले होंगे। गोरखपुर मंडल टीम से जिले की अंकिता चौबे, ज्योति पांडेय व खुशी चौहान के प्रदर्शन पर जिले वासियों की खास नजर रहेगी। बड़े सपने, कड़ी मेहनत और अभ्यास दम पर बाजी मारने की तैयारीदेवरिया। स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रदेश के विभिन्न मंडलों से आईं सब जूनियर वर्ग की खिलाड़ियों की आंखों में बड़े सपने पल रहे हैं। आम परिवारों से आई इन खिलाड़ियों में से कई के हावभाव, पहनावा, बोलचाल बिल्कुल लड़कों जैसे हैं। अपनी मेहनत और अभ्यास की बदौलत ये स्टेट, नेशनल व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने तथा बेहतर प्रदर्शन करके देश-प्रदेश के लिए पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन करने की इनकी मंशा है।

#91PlayersWeighed #NowIt'sTheTurnOfManeuver #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2023, 23:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Deoria News: 91 खिलाड़ियों का हुआ वजन, अब दांवपेच की बारी #91PlayersWeighed #NowIt'sTheTurnOfManeuver #VaranasiLiveNews