Bulandshahar News: 91 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व 766 सहायिका की होगी नियुक्ति
बुलंदशहर। जिले में खाली चल रहे 91 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और 766 सहायिकाओं की नियुक्ति होगी। इससे पोषाहार वितरण और शिक्षण कार्य की गुणवत्ता में सुधार आएगा। आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब आगामी तैयारी शुरू हो गई है। जिला बाल एवं पुष्टाहार विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी ने बताया कि शासन के आदेश पर जिले में रिक्त चल रहे 91 आंगनबाड़ी और 766 आंगनबाड़ी सहायिका के पद भरे जाएंगे। इसके लिए चार दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किए गए थे। आवेदन का समय पूरा होने के बाद पोर्टल से यह पता किया जा रहा है कि कितनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने आवेदन किया है। बताया कि नियुक्ति में निराश्रित व दिव्यांग महिला को वरीयता दी जाएगी। ऑनलाइन आवेदन के साथ दस्तावेजों की जांच की जाएगी, फिर योग्यता सूची बनाई जाएगी। बताया कि किसी भी दलाल के चक्कर में न पड़ें। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है।
#BulandshahrNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2025, 21:35 IST
Bulandshahar News: 91 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व 766 सहायिका की होगी नियुक्ति #BulandshahrNews #VaranasiLiveNews
