Mandi News: देहवीं में नाके के दौरान शराब की 90 पेटियां जब्त

सुंदरनगर (मंडी)। सुंदरनगर आबकारी एवं कराधान विभाग ने डैहर के देहवीं क्षेत्र में नाका लगाकर मंगलवार रात अवैध रूप से लाई जा रही देसी और अंग्रेजी शराब की 90 पेटियां पकड़ी हैं। कार्रवाई के दौरान सामने से आ रहे एक ट्रक को जांच के लिए रुकने का इशारा किया गया लेकिन चालक कुछ दूरी पर ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर मौके से भाग गया। ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें रायल स्टैग की 40 पेटियां और वीआरवी संतरा की 50 पेटियां बरामद की गईं। इसके बाद आबकारी विभाग की टीम ने ट्रक और जब्त की गई शराब को आगामी कार्रवाई के लिए सुंदरनगर पुलिस थाना के हवाले कर दिया। इस कार्रवाई में सहायक आबकारी अधिकारी हंसराज वर्मा, इंस्पेक्टर वरुण शर्मा और पुलिस आरक्षी आशीष गुलेरिया शामिल रहे। विभाग के डिप्टी कमिश्नर अरविंद शर्मा ने बताया कि अवैध शराब और ट्रक को आगे की जांच के लिए पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।

#MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 17, 2025, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: देहवीं में नाके के दौरान शराब की 90 पेटियां जब्त #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews