Una News: 88 प्रशिक्षुओं को दिलाई यातायात नियमों की पालना की शपथ
एचपी डिफेंस अकादमी ऊना में किया जागरूकवाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट के अनिवार्य प्रयोग की सलाह संवाद न्यूज एजेंसीऊना। सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत वीरवार को हिमाचल प्रदेश डिफेंस अकादमी ऊना में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) ऊना अशोक कुमार ने की। अकादमी के कर्नल डीपी वशिष्ठ (एलजीएससी) सेवानिवृत्त, कर्नल कुलदीप सिंह (वीएसएम, पीएससी), कैप्टन विजय शंकर शर्मा (प्रशासनिक अधिकारी), प्रशिक्षण स्टाफ तथा अकादमी के कुल 88 प्रशिक्षुओं (62 छात्र एवं 26 छात्राएं) को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की पालना की शपथ दिलाई गई।आरटीओ अशोक कुमार ने जागरूकता शिविर के दौरान प्रशिक्षुओं को वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट के अनिवार्य प्रयोग, निर्धारित गति सीमा का पालन, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने तथा सुरक्षित ड्राइविंग से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं जनता में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार की ओर से 1 से 31 जनवरी 2026 तक देशभर में सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा भी जनवरी 2026 के दौरान सड़क सुरक्षा अभियान को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। आरटीओ ने बताया कि जिला ऊना में उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति के मार्गदर्शन में सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है।
#88TraineesWereAdministeredTheOathToFollowTrafficRules. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2026, 16:24 IST
Una News: 88 प्रशिक्षुओं को दिलाई यातायात नियमों की पालना की शपथ #88TraineesWereAdministeredTheOathToFollowTrafficRules. #VaranasiLiveNews
