Raid: हिक्स थर्मामीटर फैक्टरी और घर पर 82 घंटे तक चला छापा, 50 किलो दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड जब्त
अलीगढ़ यानी तालानगरी स्थित प्रतिष्ठित हिक्स थर्मामीटर समूह पर आयकर विभाग की मैराथन छापेमारी 10 जनवरी को करीब 82 घंटे बाद समाप्त हुई। 6 जनवरी सुबह शुरू हुई यह कार्रवाई 10 जनवरी तड़के तक चली। जांच के बाद आयकर विभाग की टीम अपने साथ लगभग 50 किलो महत्वपूर्ण दस्तावेज और भारी मात्रा में डिजिटल डेटा लेकर रवाना हो गई। आयकर विभाग की टीम ने कंपनी के एशिया भर में फैले कारोबार की बारीकी से जांच की। इस दौरान कंपनी के वित्तीय साम्राज्य को पूरी तरह खंगाला। दिल्ली के भागीरथ पैलेस स्थित कंपनी के व्यापारिक केंद्र और वहां हुए लेनदेन के रिकॉर्ड की जांच हुई। टीम ने बैंक खातों, बिलिंग प्रक्रिया और जीएसटी से जुड़े लेनदेन के रिकॉर्ड को अपने कब्जे में ले लिया है। साक्ष्यों के रूप में कंप्यूटर की हार्ड डिस्क, लैपटॉप का रिकॉर्ड और पेन ड्राइव सहित अन्य डिजिटल उपकरण जब्त किए गए हैं। बता दें कि आयकर विभाग की टीम 6 जनवरी सुबह करीब 11 बजे आईटीआई रोड स्थित इंडस्ट्रियल एस्टेट में हिक्स थर्मामीटर की फैक्टरी परिसर में दाखिल हुई थी। टीम ने फैक्टरी मालिक हरी प्रकाश गुप्ता और उनके बेटे यथार्थ गुप्ता के सेंटर प्वाइंट स्थित आवास पर भी डेरा डाल दिया था। इस दौरान फैक्टरी और घर, दोनों ही जगहों पर किसी के भी आने-जाने पर पूर्ण पाबंदी रही।
#CityStates #Aligarh #UttarPradesh #Raids #HicksThermometersIndiaLtd #IncomeTaxRaid #AligarhNews #HariPrakashGuptaHicks #SiddharthGuptaHicks #HicksThermometerAligarh #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 11, 2026, 07:57 IST
Raid: हिक्स थर्मामीटर फैक्टरी और घर पर 82 घंटे तक चला छापा, 50 किलो दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड जब्त #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #Raids #HicksThermometersIndiaLtd #IncomeTaxRaid #AligarhNews #HariPrakashGuptaHicks #SiddharthGuptaHicks #HicksThermometerAligarh #VaranasiLiveNews
