Rajasthan: मालपुरा में आजादी के 75 वर्षों में 800 हिंदू परिवारों का पलायन , 22 दिसंबर को जन आंदोलन का आह्वान

टोंक जिले के मालपुरा कस्बे में हिंदू समाज के पलायन का मुद्दा एक बार फिर सामने आया है। हिंदू समरसता मंच की ओर से दावा किया गया है कि आजादी के बाद से बीते 75 वर्षों में करीब 800 हिंदू परिवार मालपुरा से पलायन कर चुके हैं। इस विषय को लेकर 22 दिसंबर को जन आंदोलन आयोजित करने का आह्वान किया गया है। सोशल मीडिया के जरिए दी गई जानकारी हिंदू समरसता मंच के पदाधिकारी कृष्णकांत जैन ने सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में बताया कि मालपुरा में लंबे समय से हिंदू समाज पलायन की पीड़ा झेल रहा है। उनके अनुसार ब्राह्मण, जैन सहित विभिन्न समाजों के परिवार या तो पुराने शहर को छोड़कर नए मालपुरा में बस गए हैं या फिर पूरे परिवार के साथ शहर ही छोड़ चुके हैं। 22 दिसंबर को एकत्र होने की अपील कृष्णकांत जैन ने बताया कि अब तक पलायन करने वाले परिवारों ने इस विषय को व्यक्तिगत समस्या मानकर सार्वजनिक रूप से चिंता व्यक्त नहीं की, लेकिन अब इस मुद्दे को सामूहिक रूप से उठाने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में 22 दिसंबर को संपूर्ण हिंदू समाज से मालपुरा में एकत्रित होकर विशाल जन प्रदर्शन में भाग लेने का आह्वान किया गया है। डिस्टर्ब एरिया प्रोटेक्शन एक्ट की मांग हिंदू समरसता मंच के तत्वावधान में यह जन आंदोलन डिस्टर्ब एरिया प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर आयोजित किया जा रहा है। इस प्रदर्शन को संपूर्ण वैश्य समाज ने समर्थन देने का निर्णय लिया है और सभी समाजों ने अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने की सहमति जताई है। यह भी पढ़ें-Rajasthan:अरावली पर खतरे को लेकर विधायक भाटी ने पीएम को लिखा पत्र, SC की 100 मीटर नीति पर पुनर्विचार की मांग धार्मिक स्थलों पर एकत्र होने का निर्णय आंदोलन के तहत विभिन्न समाजों ने पुराने मालपुरा क्षेत्र में स्थित अपने-अपने प्राचीन धार्मिक स्थलों पर एकत्र होने का निर्णय लिया है। अग्रवाल समाज पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर गांधी पार्क पर, विजयवर्गीय समाज चारभुजा नाथ मंदिर पुरानी तहसील पर, माहेश्वरी समाज लक्ष्मीनाथ जी के मंदिर आजाद चौक पर, खंडेलवाल वैश्य समाज गणेश मंदिर माणक चौक पर और दिगंबर जैन सरावगी समाज चंद्र प्रभु दिगंबर जैन मंदिर चौधरियांन जैन मोहल्ला में एकत्रित होगा। तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित जन आंदोलन को लेकर एक बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें अग्रवाल समाज अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन, माहेश्वरी समाज अध्यक्ष अमित महेश्वरी, विजयवर्गीय समाज अध्यक्ष राम अवतार कापड़ी, सरावगी समाज महामंत्री प्रकाश चंद्र पाटनी और खंडेलवाल वैश्य समाज अध्यक्ष रामबाबू खंडेलवाल सहित विभिन्न समाजों के प्रमुख लोग उपस्थित रहे। बैठक में कृष्णकांत जैन ने प्रस्तावित आंदोलन की विस्तृत जानकारी दी, जिस पर सभी समाजों ने समर्थन जताया।

#CityStates #Tonk #Rajasthan #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 19, 2025, 09:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan: मालपुरा में आजादी के 75 वर्षों में 800 हिंदू परिवारों का पलायन , 22 दिसंबर को जन आंदोलन का आह्वान #CityStates #Tonk #Rajasthan #VaranasiLiveNews