Una News: 80 विद्यार्थियों ने सीखे व्यावसायिक शिक्षा के गुर
आईटीआई नैहरियां का एकदिवसीय प्री-वोकेशनल भ्रमण कियासंवाद न्यूज एजेंसीनंदपुर (ऊना)। चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के स्वर्ण जयंती उत्कृष्ट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ठठल के छठी, सातवीं और आठवीं कक्षा के लगभग 80 विद्यार्थियों ने वीरवार को सरकारी आईटीआई नैहरियां का एकदिवसीय प्री-वोकेशनल भ्रमण किया।भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने आईटीआई की कार्यप्रणाली और यहां संचालित फिटर, एसओटी तथा ड्रेस मेकिंग जैसे व्यवसायों की जानकारी प्राप्त की। आईटीआई के गणित अनुदेशक सुनील दत्त ने विद्यार्थियों को वोकेशनल शिक्षा के महत्व, प्रवेश प्रक्रिया, न्यूनतम फीस, छात्रवृत्ति और कौशल विकास भत्ते की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आईटीआई में लड़कियों से ट्यूशन फीस नहीं ली जाती और पात्र विद्यार्थियों को सरकार की ओर से मासिक भत्ता व वजीफा प्रदान किया जाता है।प्रधानाचार्य परवेश शर्मा ने बताया कि वर्ष 2007 में स्थापित इस आईटीआई में वर्तमान में 84 प्रशिक्षु प्रशिक्षण ले रहे हैं और संस्थान में कैंपस इंटरव्यू के माध्यम से प्लेसमेंट की सुविधा भी उपलब्ध है। इस दौरान अनुदेशक विवेक कुमार, अनिल कुमारी और आशा रानी ने विद्यार्थियों को विभिन्न कार्यशालाओं का भ्रमण करवाया। विद्यालय की ओर से प्रवक्ता अमित कुमार शर्मा और अध्यापक राहुल जस्सल व अंजना कुमारी उपस्थित रहे। भ्रमण में शामिल विद्यार्थियों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे अपने भविष्य के लिए उपयोगी बताया।
#80StudentsLearnedTheTricksOfVocationalEducation #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2026, 17:56 IST
Una News: 80 विद्यार्थियों ने सीखे व्यावसायिक शिक्षा के गुर #80StudentsLearnedTheTricksOfVocationalEducation #VaranasiLiveNews
