Salumber News: दो ट्रकों में पार्टीशन बनाकर ठूंस रखी थीं 80 भैंसें, मुक्त करवाकर गौशाला भेजा, 2 आरोपी गिरफ्तार

जिले की गींगला थाना पुलिस ने दो ट्रकों में अवैध रूप से पार्टीशन बनाकर 80 भैंसों को ठूंस-ठूंसकर परिवहन करने के मामले में दो चालकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव ने बताया कि सलूम्बर वृत्ताधिकारी हेरम्ब जोशी के निर्देशन में गींगला थानाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह वाघेला और उनकी टीम ने संध्याकालीन गश्त के दौरान करावली से गींगला की ओर तेज गति से आ रहे एक ट्रक को रुकवाया। इस दौरान ट्रक का चालक मौके से भाग गया, जबकि भीतर बैठे एक व्यक्ति ने अपना नाम दिनेश पुत्र किशन बंजारा निवासी रामा टांडा, डूंगरपुर बताया। उसने फरार चालक का नाम राजू पुत्र बंशी बंजारा निवासी समोड़ा, सलूम्बर बताया है। ट्रक में भरे माल के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर तलाशी ली गई। जांच में ट्रक के पिछले हिस्से में लकड़ी के पट्टों से दो पार्टीशन बने पाए गए, जिनमें 42 भैंसें अमानवीय तरीके से भरी हुई थीं। आरोपी ने भैंसों को समोड़ा से जयपुर ले जाना बताया। पुलिस ने ट्रक और भैंसों को जब्त कर लिया। ये भी पढ़ें:Jaipur News:सरकार के वादों पर जूली ने दी सीएम को डिबेट की चुनौती; बोले-दिन, जगह वो तय करें मैं आने को तैयार पहले ट्रक की कार्रवाई के दौरान ही लोदा गांव की ओर से एक अन्य ट्रक आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे भी रुकवाया। चालक दिनेश पुत्र मेघाजी बंजारा निवासी समोड़ा से पूछताछ की गई, लेकिन उसने भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया। तलाशी में इस ट्रक में भी दो पार्टीशन बने मिले, जिनमें 38 भैंसें भरी हुई थीं। भैंसों के पैर रस्सियों से बंधे थे और ट्रक में चारे-पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी। आरोपी ने ट्रक को जयपुर की ओर ले जाना बताया। पुलिस ने यह ट्रक भी जब्त कर लिया। एएसपी रतन चावला ने बताया कि दोनों ट्रकों से बरामद भैंसों को ईडाणा माता गौशाला में सुरक्षित उतरवाया गया है। गौशाला संचालक को उनके चारा-पानी की व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जब्त किए गए दोनों ट्रकों को थाने में खड़ा कराया गया है और पशु चिकित्सक से भैंसों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी थाने में एक पुलिसकर्मी को धमकाने लगे थे। समझाइश के बावजूद नहीं मानने पर उन्हें गिरफ्तार कर कार्यपालक मजिस्ट्रेट सलूम्बर के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें पाबंद किया गया।

#CityStates #Crime #Rajasthan #Salumber #GinglaPoliceStation #BuffaloTransportation #DriverArrested #AnimalCrueltyAct #IdanaMataGaushala #DistrictSuperintendentOfPolice #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 16, 2025, 19:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Salumber News: दो ट्रकों में पार्टीशन बनाकर ठूंस रखी थीं 80 भैंसें, मुक्त करवाकर गौशाला भेजा, 2 आरोपी गिरफ्तार #CityStates #Crime #Rajasthan #Salumber #GinglaPoliceStation #BuffaloTransportation #DriverArrested #AnimalCrueltyAct #IdanaMataGaushala #DistrictSuperintendentOfPolice #VaranasiLiveNews