Mandi News: मकान से 76.96 किलो अफीम डोडा बरामद, एक गिरफ्तार

मंडी। पुलिस थाना औट के तहत नगवाईं में एक मकान से 76.96 किलो अफीम डोडा बरामद किया है। पुलिस ने गश्त व नाकाबंदी के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नगवाईं क्षेत्र निवासी किशन के मकान की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस ने 76.96 किलोग्राम अफीम डोडा मिला। इस संबंध में आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना औट में प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने आरोपी को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया है, जिसे वीरवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। उधर, एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि मामले में जांच जारी है।

#MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2026, 23:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: मकान से 76.96 किलो अफीम डोडा बरामद, एक गिरफ्तार #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews