Panipat News: 22 केंद्रों पर 7614 विद्यार्थी आज देंगे बुनियाद की परीक्षा

पानीपत। शिक्षा विभाग की महत्वाकांक्षी योजना मिशन बुनियाद लेवल-1 की परीक्षा शुक्रवार को जिले में खंड स्तर पर 22 केंद्रों पर ली जाएगी। इसमें करीब 7614 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा दोपहर 12:30 से 02:30 बजे तक ली जाएगी। विद्यार्थियों को एक घंटे पहले केंद्र पर पहुंचना होगा। शिक्षा विभाग ने परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली हैं। वहीं सुपर-100 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया नौ फरवरी तक रहेगी। सुपर-100 की परीक्षा 11 फरवरी ली जाएगी। शेड्यूल के अनुसार मिशन बुनियाद व सुपर-100 की परीक्षाओं के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 13 नवंबर से शुरू हुई थी। बुनियाद परीक्षा का आयोजन तीन लेवल पर तथा सुपर-100 परीक्षा का आयोजन दो लेवल पर होगा। जिले के पांच बुनियाद केंद्र पर कक्षा 9वीं और 10वीं के विद्यार्थी विकल्प संस्थान द्वारा ब्रॉडकास्ट किए जा रहे लाइव और रिकॉर्डेड लेक्चर के माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं।

#7614StudentsWillAppearForTheFoundationExaminationTodayAt22Centres. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 26, 2025, 02:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: 22 केंद्रों पर 7614 विद्यार्थी आज देंगे बुनियाद की परीक्षा #7614StudentsWillAppearForTheFoundationExaminationTodayAt22Centres. #VaranasiLiveNews