Una News: लोन दिलाने के नाम पर 7.38 लाख रुपये की ठगी

टाहलीवाल (ऊना)। हरोली विधानसभा क्षेत्र के टाहलीवाल थाना के अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र बेला बाथू में साइबर ठगी का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस की सक्रियता से पीड़ित मजदूरों को राहत की उम्मीद है। औद्योगिक क्षेत्र बेला–बाथू में कार्यरत उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के मजदूरों से लोन दिलाने के नाम पर 7.38 लाख रुपये की ठगी हुई। शिकायत के अनुसार आरोपी ने साइबर दुकान (बिना गारंटी लोन दिलाने) की आड़ में दस्तावेज एकत्र कर बबलू राजभर पुत्र दीनानाथ से करीब 4.20 लाख रुपये, जितेंद्र कुमार से 1.18 लाख रुपये तथा नरेश कुमार से लगभग 2 लाख रुपये का लोन स्वीकृत करवाया और पूरी राशि अपने खातों में डलवा ली। एसपी ऊना अमित यादव ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर जनरल डायरी में प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

#UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 22, 2025, 23:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: लोन दिलाने के नाम पर 7.38 लाख रुपये की ठगी #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #VaranasiLiveNews