Dehradun News: 737000 विद्यार्थियों ने कराया पंजीकरण
देहरादून। परीक्षा पर चर्चा-2026 के अंतर्गत सोमवार को पंजीकरण का अंतिम दिन था। निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण वंदना गर्ब्याल ने बताया कि राज्य ने भी अब तक के सभी संस्करणों को पीछे छोड़ते हुए इस वर्ष 7,37,000 विद्यार्थियों, 14,552 अभिभावकों व 53,149 शिक्षकों ने प्रश्न पंजीकरण कराया है। यह उपलब्धि महानिदेशक के निर्देशन में सभी अधीनस्थ अधिकारियों मंडल, जिला-ब्लॉक स्तर के नोडल अधिकारियों, शिक्षकों तथा कार्यक्रम से जुड़े प्रत्येक कर्मचारी के सतत प्रयास व प्रभावी टीमवर्क का प्रतिफल है। ब्यूरो
#737000StudentsRegistered #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2026, 19:53 IST
Dehradun News: 737000 विद्यार्थियों ने कराया पंजीकरण #737000StudentsRegistered #VaranasiLiveNews
