Kullu News: भुंतर में व्यक्ति से 72 ग्राम चिट्टा पकड़ा
पुलिस ने गश्त के दौरान पकड़ा नशा, 47 वर्षीय आरोपी गिरफ्तारएनडीपीएस एक्ट में भुंतर थाना में दर्ज की प्राथमिकी संवाद न्यूज एजेंसी कुल्लू। भुंतर में 72 ग्राम चिट्टा के साथ पुलिस ने 47 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास तलाशी के दौरान नशे की खेप मिली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भुंतर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। जानकारी के अनुसार 5 जनवरी देर रात पुलिस की एक टीम पारला भुंतर में गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस ने रेन शेल्टर के समीप एक युवक को देखा। पुलिस को देखकर युवक कुछ घबरा गया। संदेह होने पर जब पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। तलाशी लेने पर आरोपी संजय कुमार (47 वर्ष) निवासी गांव शीशामाटी, डाकघर ढालपुर, तहसील व जिला कुल्लू से 72 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। गौर रहे कि वर्ष 2026 में अब तक पकड़ी गई चिट्टे की यह सबसे बड़ी खेप है। दो दिन पहले भी पुलिस ने भुंतर में ही एक मकान में दबिश देकर किरायेदार से 18 ग्राम चिट्टा पकड़ा था। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक मदन लाल कौशल ने कहा कि कुल्लू में नशा तस्करों के विरुद्ध चलाए जा अभियान चलाया गया है। भुंतर में 72 ग्राम चिट्टा के साथ पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है। आरोपी ने चिट्टा कहां से लाया था और कहां पर सप्लाई किया जाना था। आरोपी के साथ इसमें और कौन लोग संलिप्त है, पुलिस इसका भी पता लगा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस नशे को जड़ से उखाड़ने के लिए लोगों से भी सहयोग की अपील करती है।
#72GramsOfChittaSeizedFromAManInBhuntar #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 17:07 IST
Kullu News: भुंतर में व्यक्ति से 72 ग्राम चिट्टा पकड़ा #72GramsOfChittaSeizedFromAManInBhuntar #VaranasiLiveNews
