Kullu News: देवता थान मंदिर का 70 फीसदी कार्य पूरा
थरमाण में 20 लाख से बन रहा देवता का भव्य मंदिरहारियान और भक्त कर रहे निर्माण में सहयोगसंवाद न्यूज एजेंसी खराहल (कुल्लू)। अधिष्ठाता देवता थान स्थित थरमाण का नए सिरे से मंदिर का निर्माण कार्य करीब 70 फीसदी पूरा हो चुका है। देवता के आदेश के अनुसार मंदिर का काम छह नवंबर से गांव थरमाण में देव विधि के मुताबिक शुरू हुआ था। मंदिर के निर्माण में लकड़ी का हस्तेमाल हो रहा है। देवता का पुराना मंदिर काफी जर्जर हो गया था। लिहाजा मंदिर को नए सिरे से बनाने का आदेश देवता ने दिया है। मंदिर निर्माण कमेटी के चेयरमैन अधिवक्ता अमर ठाकुर, कारदार भोला राम, पुजारी अनिश भंडारी ने कहा कि 6 नवंबर से देव विधि के अनुसार मंदिर का काम आरंभ किया था। मंदिर निर्माण में 20 लाख रूपये खर्च होने का अनुमान है। मंदिर निर्माण कमेटी प्रधान रूप सिंह, महासचिव रूम सिंह भंडारी, उपप्रधान प्रकाश सिंह, कोषाध्यक्ष अनूप ठाकुर, पूर्व पंच जय चंद, रविद्र शर्मा, राजकुमार, ज्ञान ठाकुर, पंच गिरधारी, लाल, सोहन सिंह, डोले सिंह, अनूप भंडारी, पूर्व उपप्रधान अरविंद लाला ने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए हारियान और भक्त खुलकर अनुदान दे रहे हैं। कहा कि एक माह के भीतर मंदिर का काम पूरा होने की संभावना है। मंदिर निर्माण कमेटी ने तमाम भक्तों और श्रद्धालुओं का सहयोग के लिए आभार प्रकट किया है।
#70%WorkOfDevtaThanTempleCompleted #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 17:44 IST
Kullu News: देवता थान मंदिर का 70 फीसदी कार्य पूरा #70%WorkOfDevtaThanTempleCompleted #VaranasiLiveNews
