Meerut News: कराटे प्रशिक्षण शिविर में 70 खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग
मेरठ। हापुड़ अड्डा स्थित होटल यदु में चल रहे पांच दिवसीय इंटरनेशनल ट्रेनिंग सेमिनार में मंगलवार को 70 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। आयोजक दिलीप कश्यप ने बताया कि मंगलवार को जापान के हंसई अकियो ताकाहाशि, मुंबई के धीरज पवार, कोझी कनेड़ा और जापान केअकियो शियोशावा कनाडा के शिहान बी एस खाकड़ा, नेपाल के रमेश अधिकारी, इंग्लैंड के रॉकसेने सेलवी को सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम पूरे विश्व में सभी कराटे श्रृंखलाओं को एक कड़ी में जोड़ने का कार्य करते हैं और बच्चों को वर्ल्ड लेवल लर्निंग उपलब्ध कराते हैं। संवाद
#70PlayersParticipatedInTheKarateTrainingCamp. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2025, 19:31 IST
Meerut News: कराटे प्रशिक्षण शिविर में 70 खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग #70PlayersParticipatedInTheKarateTrainingCamp. #VaranasiLiveNews
