Noida News: यूडीएसपी पोर्टल पर 70 प्रतिशत डेटा हो रहा अपलोड

यूडीएसपी पोर्टल पर 70 प्रतिशत डेटा हो रहा अपलोड- कई जिलों में 100 प्रतिशत तक हो रहा अपलोड, विभाग सभी उपकेंद्रों को जारी कर रहा नोटिसमाई सिटी रिपोर्टरनोएडा। जिले में संक्रामक बीमारियों पर प्रभावी नियंत्रण और निगरानी के लिए संचालित यूनिफाइड डिजीज सर्विलांस प्लेटफॉर्म (यूडीएसपी) पोर्टल पर बीमारियों से संबंधित सिर्फ 70 प्रतिशत डेटा ही अपलोड हो पा रहा है। जबकि प्रदेश के कई जिले ऐसे हैं, जहां से 100 प्रतिशत तक डेटा अपलोड किया जा रहा है। इसकी वजह से रिपोर्टिंग व्यवस्था सवालों के घेरे में आ गई है।निजी अस्पतालों और लैबों की ओर से डेटा अपलोडिंग अपेक्षाकृत बेहतर बताई जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जिले के केवल 50 प्रतिशत उपकेंद्र ही समय से डेटा अपलोड कर पा रहे हैं। इस वजह से पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़े अधूरे रह जा रहे हैं और ऑनलाइन रिपोर्टिंग 100 प्रतिशत नहीं पहुंच पा रही। विभाग का कहना है कि जब तक सभी उपकेंद्र पोर्टल पर बीमारियों की जानकारी अपलोड नहीं करेंगे तब तक बीमारियों की वास्तविक स्थिति का आकलन नहीं हो पाता है। यूडीएसपी पोर्टल पर संभावित डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, कालाजार, फाइलेरिया, हेपेटाइटिस ए, बी, सी, टायफाइड, स्क्रब टाइफस, लेप्टोस्पाइरोसिस जैसी बीमारियों की जानकारी अपलोड करनी होती है। किसी क्षेत्र में किसी बीमारी के मरीजों की संख्या बढ़ने या किसी बीमारी के लक्षणों का समूह मिलने पर तुरंत अलर्ट जारी किया जाता है। इसके आधार पर आगे की योजना भी तैयार की जाती है। डिप्टी सीएमओ डॉ टीकम सिंह ने बताया कि पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार अभी केवल 70 प्रतिशत डेटा ही उपलब्ध है। इस संबंध में सभी संबंधित संस्थानों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं।

#70%OfTheDataIsBeingUploadedOnTheUDSPPortal. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 20:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: यूडीएसपी पोर्टल पर 70 प्रतिशत डेटा हो रहा अपलोड #70%OfTheDataIsBeingUploadedOnTheUDSPPortal. #VaranasiLiveNews