Noida News: ब्रिज कोर्स के लिए अब तक आए 67 हजार शिक्षकों के आवेदन
-उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा 34 हजार से अधिक आवेदन, 19 जनवरी अंतिम तिथिमाई सिटी रिपोर्टरनोएडा। प्राथमिक विद्यालयों में बीएड डिग्री के आधार पर कार्यरत शिक्षकों के लिए राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) की ओर से शुरू किए गए ब्रिज कोर्स में शिक्षकों के आवेदन बढ़ने लगे हैं। सोमवार शाम पांच बजे तक इस कोर्स के लिए कुल 67 हजार 478 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। संस्थान के अनुसार आवेदन की संख्या में अभी और बढ़ोतरी की संभावना है, क्योंकि 19 जनवरी आवेदन की अंतिम तिथि है।आवेदनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो सबसे अधिक आवेदन उत्तर प्रदेश से 34 हजार 416 शिक्षकों ने किए हैं। इसके बाद मध्यप्रदेश से 10,768 और बिहार से 8,006 शिक्षकों ने ब्रिज कोर्स के लिए पंजीकरण कराया है। अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं।कुल आवेदकों में 36 हजार 910 पुरुष शिक्षक और 30 हजार 562 महिला शिक्षक शामिल हैं। इसके अलावा 6 ट्रांसजेंडर शिक्षकों ने भी इस कोर्स के लिए आवेदन किया है। आंकड़े बताते हैं कि महिला शिक्षकों की तुलना में पुरुष शिक्षकों की संख्या अधिक है।यह ब्रिज कोर्स उन सभी शिक्षकों के लिए अनिवार्य है, जो 28 जून 2018 से 11 अगस्त 2023 के बीच प्राथमिक विद्यालयों में सेवा से जुड़े हैं और वर्तमान में कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को पढ़ा रहे हैं। कोर्स का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को प्राथमिक स्तर की शिक्षा के अनुरूप शिक्षण शास्त्र, बाल मनोविज्ञान, कक्षा प्रबंधन, भाषा कौशल और सीखने-सिखाने की बुनियादी पद्धतियों से मजबूत करना है।सुप्रीम कोर्ट ने 11 अगस्त 2023 के अपने फैसले में कहा था कि केवल बीएड डिग्री प्राथमिक शिक्षण के लिए पर्याप्त नहीं है। इसी के बाद बीएड और प्राथमिक शिक्षण के बीच मौजूद अंतर को खत्म करने के लिए इस ब्रिज कोर्स को तैयार किया गया है। एनआईओएस का कहना है कि अंतिम तिथि तक आवेदन का आंकड़ा और बढ़ सकता है।
#67 #000TeachersHaveAppliedForTheBridgeCourseSoFar. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2026, 19:25 IST
Noida News: ब्रिज कोर्स के लिए अब तक आए 67 हजार शिक्षकों के आवेदन #67 #000TeachersHaveAppliedForTheBridgeCourseSoFar. #VaranasiLiveNews
