Bareilly News: अंतिम दिन 61 नामांकन, मौजूदा अध्यक्ष व सचिव भी मैदान में
बरेली बार चुनाव: 11 पदों के लिए 80 अधिवक्ताओं ने पर्चा भरा, पांच को मतदान, छह को होगी मतगणनाबरेली। बरेली बार एसोसिशन के चुनाव के लिए दूसरे और अंतिम दिन 11 पदों पर 61 अधिवक्ताओं ने नामांकनपत्र दाखिल किए। मौजूदा अध्यक्ष मनोज कुमार हरित और सचिव दीपक पांडेय भी मैदान में उतर आए हैं। शनिवार को पहले दिन 19 वकीलों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। चुनाव के लिए पांच जनवरी को मतदान और छह को मतगणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।मुख्य चुनाव अधिकारी राजीव जयपति ने बताया कि सोमवार को अध्यक्ष पद के लिए चार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए दो, उपाध्यक्ष पद के लिए छह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए एक, सचिव पद के लिए चार, संयुक्त सचिव प्रशासन के लिए सात, संयुक्त सचिव प्रकाशन के लिए तीन नामांकन हुए। कोषाध्यक्ष पद के लिए चार, प्रबंध कार्यकारिणी (कनिष्ठ पद) के लिए 16, प्रबंध कार्यकारिणी (वरिष्ठ पद) के लिए 10 अधिवक्ताओं ने नामांकन पत्र दाखिल किए।आज दोपहर एक से चार बजे तक नामांकन पत्रों की जांच और आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। 24 दिसंबर को दोपहर दो से चार बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। सोमवार को नामांकन प्रकिया के दौरान चुनाव अधिकारी विशंभर कुमार आनंद समेत, वरिष्ठ अधिवक्ता हुलासीराम, महावीर सिंह, राकेश कुमार सक्सेना, आनंद रस्तोगी, रूप राम राना, राम कुमार सारस्वत, खलीक-उर-रहमान आदि मौजूद रहे। संवाद-------किस पद पर कितने नामांकनअध्यक्ष पद- छह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष- चार, उपाध्यक्ष- सात, कनिष्ठ उपाध्यक्ष- चार, सचिव- चार, संयुक्त सचिव प्रशासन- नौ, संयुक्त सचिव प्रकाशन- पांच, संयुक्त सचिव पुस्तकालय- चार, कोषाध्यक्ष- छह, प्रबंध कार्यकारिणी (वरिष्ठ)- 18, प्रबंध कार्यकारिणी (कनिष्ठ)- 13
#61NominationsOnTheLastDay #CurrentPresidentAndSecretaryAlsoInTheFray #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 23, 2025, 03:01 IST
Bareilly News: अंतिम दिन 61 नामांकन, मौजूदा अध्यक्ष व सचिव भी मैदान में #61NominationsOnTheLastDay #CurrentPresidentAndSecretaryAlsoInTheFray #VaranasiLiveNews
