Delhi Murder: नरेला में बुजुर्ग महिला की ईंट मारकर हत्या, आरोपी गार्ड गिरफ्तार; पुलिस के सामने जुर्म कबूला
नरेला औद्योगिक क्षेत्र इलाके में शुक्रवार रात एक निर्माणाधीन इमारत में 60 साल की बुजुर्ग महिला की ईंट मारकर हत्या कर दी गई। मृत महिला की शिनाख्त हलिया खातून के रूप में हुई है। जांच में पता चला कि घटना के बाद से इमारत में गार्ड का काम करने वाला आरोपी 32 साल का सुरेश भागा हुआ है। शक के आधार पर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की और कुछ ही घंटों में आरोपी को इलाके से गिरफ्तार कर लिया। शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने बताया कि महिला उसकी जानकार थी। रात में वह शराब के नशे में बातचीत के दौरान विवाद होने पर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
#CityStates #DelhiNcr #DelhiMurder #MurderInDelhi #DelhiNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 18:34 IST
Delhi Murder: नरेला में बुजुर्ग महिला की ईंट मारकर हत्या, आरोपी गार्ड गिरफ्तार; पुलिस के सामने जुर्म कबूला #CityStates #DelhiNcr #DelhiMurder #MurderInDelhi #DelhiNews #VaranasiLiveNews
