UP News: यूपी में 20 जिलों के 6.65 लाख बच्चों को मिले फर्नीचर, कक्षा तीन से पांच के लिए 155 करोड़ स्वीकृत

उत्तर प्रदेश में 20 जिलों के परिषदीय विद्यालयों के कक्षा तीन से पांच के बच्चों को अब जमीन में बैठकर पढ़ाई नहीं करनी पड़ेगी। शासन की ओर से इन बच्चों के लिए आवश्यक फर्नीचर उपलब्ध कराए गए हैं। वहीं शासन ने इसके लिए आवश्यक 155 करोड़ रुपये स्वीकृत भी कर दिए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव अवधेश कुमार तिवारी की ओर से जारी शासनादेश ने बताया है कि बजट में स्वीकृत 2000 करोड़ के क्रम में कक्षा तीन से पांच के चिह्नित 12365 परिषदीय विद्यालयों के 6.65 लाख से अधिक छात्रों के 2.26 लाख से अधिक डेस्क-फर्नीचर की आपूर्ति की गई है या चल रही है। इस क्रम में 20 जिलों में फर्नीचर आपूर्ति के लिए 155 करोड़ 70 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी गई है। उन्होंने कहा कि नियमानुसार जेम पोर्टल से ही गुणवत्तापूर्ण खरीद की जाएगी। होने वाले व्यय का उपयोगिता प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराया जाएगा। डीएम जिले में की जा रही आपूर्ति की गुणवत्ता सुनिश्चित करेंगे। वहीं विद्यालयों में एक साथ इतनी संख्या में फर्नीचर मिलने से बच्चों को बड़ी राहत मिलेगी।

#CityStates #Lucknow #UttarPradesh #GemPortal #SchoolInfrastructure #StudentWelfare #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2026, 13:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP News: यूपी में 20 जिलों के 6.65 लाख बच्चों को मिले फर्नीचर, कक्षा तीन से पांच के लिए 155 करोड़ स्वीकृत #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #GemPortal #SchoolInfrastructure #StudentWelfare #VaranasiLiveNews