Kullu News: मनाली के होटलों-दुकानदारों के पास फंसे बिजली बिलों के 59.11 लाख
विद्युत बोर्ड ने बिल जमा न करने पर 396 कारोबारियों को थमाए नोटिस बोर्ड सख्त, बिल न भरने पर दी बिजली कनेक्शन काटने की चेतावनी तीन माह से बिल न भरने से बोर्ड पर लगातार बढ़ रहा है आर्थिक बोझ रोशन ठाकुर कुल्लू। मनाली में आर्थिक तंगी से जूझ रहे बिजली बोर्ड के लिए अब होटल और दुकानदारों की ओर से बिजली बिल न भरना बड़ी चुनौती बन गया है। 396 कारोबारियों के पास करीब 59.11 लाख रुपये फंसे हैं। तीन माह से भुगतान नहीं किया गया है। बोर्ड ने सख्ती दिखाते हुए सभी को नोटिस थमाए हैं। चेतावनी दी है कि बिल न भरने वालों का कनेक्शन काटा जाएगा। बढ़ती देनदारी न केवल बोर्ड की आर्थिक स्थिति को प्रभावित कर रही है, बल्कि पूरे क्षेत्र की वित्तीय सेहत पर भी असर डाल रही है।कारोबारी तीन महीने से बिजली बिल की अदायगी नहीं कर रहे हैं। कई कारोबारियों के पास देनदारी लगातार बढ़ रही है। यह लाखों में पहुंच गई है। पर्यटन के लिए प्रसिद्ध मनाली के होटल कारोबारियों को दुकानदारों से करीब 60 लाख रुपये की राशि को वसूल करना चुनौती बन गया है। अब बोर्ड ने सख्ती बरतते हुए कहा है कि जो कारोबारी बिल को नहीं भरेंगे, उनका कनेक्शन काटा जाएगा। जिला निवासी मनोहर लाल, किशन ठाकुर, भूप सिंह, नरोत्तम ठाकुर, सुरेंद्र सिंह और भाग सिंह ने कहा कि कारोबारियों की ओर से बिल न भरना एक बड़ी समस्या है। बिजली बोर्ड पहले से आर्थिक तंगी का सामना कर रहा है। समय पर बिल न भरने से बोर्ड के करोड़ों फंस जाते हैं। बिजली का इस्तेमाल करने के बाद भी बिल न भरना एक प्रदेश की आर्थिकी के लिए ठीक नहीं है। सरकार को इसके लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है। --मनाली में 396 होटलियर और दुकानदार हैं। इन लोगों के पास बिजली बिल की करीब 59.11 लाख रुपये की देनदारी है। अधिकतर तीन माह से बिल नहीं जमा कर रहे हैं। अब इन लोगों को नोटिस देकर बिल जमा करने को कहा गया है। - सुनील कालिया, सहायक अभियंता बिजली बोर्ड --
#59.11LakhWorthOfElectricityBillsStuckWithManaliHoteliersAndShopkeepers #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2026, 22:00 IST
Kullu News: मनाली के होटलों-दुकानदारों के पास फंसे बिजली बिलों के 59.11 लाख #59.11LakhWorthOfElectricityBillsStuckWithManaliHoteliersAndShopkeepers #VaranasiLiveNews
