Prayagraj News: 55 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण, 3.50 लाख रुपये जमा हुआ बिल
विद्युत उपकेंद्र फतेहपुर कायस्थान में आयोजित बिजली बिल राहत योजना के विशेष कैंप में ओटीएस के तहत 55 उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन कराए। जनसुविधा के लिए लगाए गए इस कैंप में अधिक बिलों को सुधरवाने, अधिभार माफी तथा बिजली कनेक्शन रीस्टोर कराने की सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं।अवर अभियंता प्रदीप कुमार पटेल के अनुसार कैंप में कुल 3.50 लाख रुपये बिजली बिल जमा किए गए। साथ ही घरेलू उपभोक्ताओं की बकाया राशि, किश्तों में भुगतान तथा माफी के बाद जमा की गई रकम शामिल है। उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर तक जमा देयकों पर उपभोक्ताओं को अधिक लाभ अनुमन्य है। शिविर में मंगला यादव, शेरबहादुर, करन सिंह, बबलू, अन्नू पटेल, भोलानाथ, शिवाकांत तिवारी, कमल पटेल मौजूद रहे।
#55ConsumersRegistered #BillDepositedRs3.50Lakh #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 01:22 IST
Prayagraj News: 55 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण, 3.50 लाख रुपये जमा हुआ बिल #55ConsumersRegistered #BillDepositedRs3.50Lakh #VaranasiLiveNews
