Mandi News: पेटीएम बनाने के बहाने 50 हजार की ठगी
धर्मपुर (मंडी)। उपमंडल धर्मपुर की एक महिला दुकानदार ने पेटीएम बनाने के बहाने एक युवक पर बैंक खाते से 50 हजार रुपये निकालने का आरोप लगाया है। इस संबंध में महिला दुकानदार ने पुलिस थाना धर्मपुर में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।शिकायत में पीड़िता मीना पत्नी श्याम सिंह निवासी कथोण (धर्मपुर) ने बताया कि छह दिसंबर 2025 में एक युवक उनकी दुकान पर आया। उसने अपना नाम अक्षय कुमार बताया। उसने पेटीएम बनाने की बात कही। इसी आड़ में उनके बैंक खाते से 50 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़िता के अनुसार आरोपी ने अपना मोबाइल नंबर भी बताया था, लेकिन घटना के बाद से वह फोन नहीं उठा रहा है। महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी ने ही उसका एटीएम कार्ड एक्टिवेट किया है। पीड़िता ने पुलिस से मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है। डीएसपी संजीव सूद ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है। संवाद0000
#50 #000CheatedOnThePretextOfCreatingPaytmAccount #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 23:24 IST
Mandi News: पेटीएम बनाने के बहाने 50 हजार की ठगी #50 #000CheatedOnThePretextOfCreatingPaytmAccount #VaranasiLiveNews
