Rohtak News: आईएमटी फेज तीन में 20 लाख से लगेंगी 500 स्ट्रीट लाइटें

संवाद न्यूज एजेंसी रोहतक। आईएमटी (औद्योगिक मॉडल टाउनशिप) क्षेत्र का फेज तीन में स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंंगी। एचएसआईआईडीसी (हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम) की ओर से इस पर 20 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। आईएमटी में पांच फेज हैं। इनमें से तीन फेज के अंदर करीब 200 औद्योगिक इकाइयां स्थापित हैं। फेज तीन स्थापित होने के बाद कुछ ही हिस्से में लाइटें लगाई गई हैं। 30 से अधिक उद्योगों को स्ट्रीट लाइट नहीं होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एचएसआईआईडीसी की ओर से टेंडर लगाकर 20 लाख रुपये की लागत से स्ट्रीट लाइट लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि छोटी-बड़ी 60 सड़कों पर स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि करीब 500 स्ट्रीट लाइटें लगाया जाना प्रस्तावित हैं। ----------फेज तीन में भी उद्योग स्थापित हो रहे हैं। इनकी सुविधा में इंटरनल सड़कों पर स्ट्रीट लाइटें लगाने का काम शुरू हो गया है। इसके अलावा सड़क सुधार कार्य भी आईएमटी में किया जा रहा है। -संदीप कुमार, एसडीओ, एचआईआईडीसी। ----------फेज तीन में जहां स्ट्रीट लाइटें लगी हुई हैं वहां काम नहीं कर रही हैं। इसके लिए हमने स्ट्रीट लाइट लगवाने और पहले से लगी लाइटों का सुधार करने की मांग की थी। -महेश महावर, उद्यमी।

#500StreetlightsWillBeInstalledInIMTPhase3AtACostOf2MillionRupees. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 14, 2025, 02:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rohtak News: आईएमटी फेज तीन में 20 लाख से लगेंगी 500 स्ट्रीट लाइटें #500StreetlightsWillBeInstalledInIMTPhase3AtACostOf2MillionRupees. #VaranasiLiveNews