Mandi News: भौण में 500 लोगों ने करवाई स्वास्थ्य की जांच
सुंदरनगर (मंडी)। उपमंडल के भौण स्थित माता शीतला मंदिर परिसर में हरिहर अस्पताल पुंघ शाखा ने निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया। इसमें 500 से अधिक मरीजों की विशेषज्ञों ने जांच की। इस दौरान दवाइयां भी वितरित कीं और निशुल्क टेस्ट सुविधा भी दी। शिविर का शुभारंभ नगर परिषद सुंदरनगर के अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने किया। उनके साथ पार्षद कल्पना वर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। नगर परिषद अध्यक्ष ने अस्पताल प्रबंधन के इस प्रयास की सराहनीय की। शिविर में मेडिकल विशेषज्ञ डॉ. प्रभात सिंह, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. विवेक भंडारी, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. विकास, शल्य विशेषज्ञ डॉ. चिराग रल्हन, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रीति चौहान, मनोरोग व नशा मुक्ति विशेषज्ञ डॉ. साम्राज्ञी परीक सहित अन्य चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ तैनात रहे। इस अवसर पर अस्पताल की सहयोगी सदस्य बनिता शर्मा, रोशनलाल शर्मा, बीडीएम अनिल ठाकुर सहित समस्त स्टाफ के सदस्य व कर्मचारी उपस्थित रहे। संवाद
#500PeopleGotTheirHealthCheckedInBhaun #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 21, 2025, 17:01 IST
Mandi News: भौण में 500 लोगों ने करवाई स्वास्थ्य की जांच #500PeopleGotTheirHealthCheckedInBhaun #VaranasiLiveNews
