Kullu News: पांच राज्यों के 50 स्वयंसेवियों ने सीखे आपदा के गुर
कुल्लू। अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं रिवर राफ्टिंग संस्थान, पिरड़ी (कुल्लू) में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तहत आए 50 स्वयंसेवियों का दस दिवसीय एडवेंचर कोर्स संपन्न हो गया। समापन समारोह में राफ्टिंग सेंटर प्रभारी गिमनर सिंह विशेष अतिथि तथा अंकित सूद सह अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।इस अवसर पर अतिथियों ने प्रतिभागी छात्रों को कोर्स प्रमाणपत्र एवं कोर्स बैज प्रदान कर सम्मानित किया। प्रभारी गिमनर सिंह ने बताया कि दस दिवसीय इस कार्यक्रम में तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड और हरियाणा से आए छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें रिवर राफ्टिंग, क्याकिंग, रैपलिंग, ज्यूमरिंग, आपदा प्रबंधन, रेस्क्यू तकनीक, फर्स्ट एड, ट्रैकिंग सहित विभिन्न साहसिक गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया गया।इसके अलावा प्रतिभागियों को रोहतांग पास, कुल्लू में भगवान रघुनाथ मंदिर तथा मनाली में माता हिडिम्बा देवी के दर्शन कराए गए। छात्रों के साथ आए पांच विश्वविद्यालयों के प्राध्यापक भी कोर्स से अत्यंत संतुष्ट नजर आए और उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना का आभार व्यक्त किया।संस्थान के निदेशक पर्वतारोहण अविनाश नेगी ने सभी प्रतिभागियों को कोर्स सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने युवाओं से साहसिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। वहीं, प्रभारी राफ्टिंग केंद्र गिमनर सिंह ने जानकारी दी कि अगला कोर्स 20 दिसंबर से 30 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से प्रतिभागी एक बार फिर पिरड़ी पहुंचेंगे।
#KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 18, 2025, 23:49 IST
Kullu News: पांच राज्यों के 50 स्वयंसेवियों ने सीखे आपदा के गुर #KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
