Rajasthan News: 5 दिन में इंसाफ, कोटपूतली में चोरी के मामले में रिकॉर्ड समय में गिरफ्तारी, ट्रायल और सजा
राजस्थान के कोटपूतली जिले में अपराध नियंत्रण और त्वरित न्याय की दिशा में पुलिस और न्यायपालिका ने एक ऐतिहासिक उदाहरण पेश किया है। चोरी के एक मामले में मात्र पांच दिनों के भीतर आरोपी की गिरफ्तारी, मुकदमे की सुनवाई और सजा सुनाए जाने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई, जिसे जिले की कानून-व्यवस्था के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। मामला थाना पनियाला क्षेत्र का है, जहां ग्राम गोनेड़ा निवासी ख्यालीराम की मोटरसाइकिल (आरजे 32 एसएफ 3519) चोरी होने का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में आरोपी बिल्लू उर्फ सतवीर को 14 दिसंबर 2025 को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने तेजी से अनुसंधान पूरा करते हुए 19 दिसंबर को आरोपी के खिलाफ आरोप पत्र न्यायालय में पेश किया। इसके बाद 20 दिसंबर को न्यायालय में आरोप तय किए गए। 22 दिसंबर से गवाही की प्रक्रिया शुरू हुई और 24 दिसंबर को एसीजेएम क्रम-01 सिमरन कौर ने त्वरित सुनवाई के बाद आरोपी को दोषी करार दिया। न्यायालय ने आरोपी को दो वर्ष के साधारण कारावास और पांच हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। जुर्माना अदा नहीं करने की स्थिति में आरोपी को एक माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। पढे़ं:कार से ओवरटेक कर ट्रक लूट की साजिश, खलासी की सूझबूझ से बची बड़ी वारदात इस संबंध में पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई ने बताया कि जिले में अब चोरी सहित अन्य अपराधों के मामलों में पुलिस, अभियोजन और न्यायपालिका के बीच बेहतर समन्वय स्थापित किया गया है। इस केस में नवीन आपराधिक कानून (बीएनएस) और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों का प्रभावी उपयोग किया गया, जिससे मजबूत चार्जशीट तैयार हुई और आरोपी को शीघ्र सजा दिलाना संभव हो सका। त्वरित कार्रवाई में हैड कांस्टेबल देवेन्द्र कुमार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नाजिम अली खान की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस ऐतिहासिक कार्यवाही से यह स्पष्ट संदेश गया है कि राजस्थान में अब अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और न्याय प्रक्रिया में अनावश्यक देरी को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
#CityStates #Crime #Kotputli-behror #Rajasthan #RajasthanNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 25, 2025, 21:39 IST
Rajasthan News: 5 दिन में इंसाफ, कोटपूतली में चोरी के मामले में रिकॉर्ड समय में गिरफ्तारी, ट्रायल और सजा #CityStates #Crime #Kotputli-behror #Rajasthan #RajasthanNews #VaranasiLiveNews
