Gurugram News: क्विज प्रतियोगिता के 48 विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा
गुरुग्राम। यातायात पुलिस की ओर से आयोजित किए जा रहे रोड सेफ्टी एवं अवेयरनेस क्विज प्रतियोगिता का तृतीय चरण शनिवार को आयोजित हुआ। तृतीय चरण में 48 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में द्वितीय चरण में से पास हुए 48 विद्यार्थी चुने गए। प्रतियोगिता को विद्यार्थियों की कक्षा एवं आयु के अनुसार परीक्षा को चार श्रेणियों में आयोजित किया गया। इस चरण में छात्रों की सड़क सुरक्षा नियमों, यातायात संकेतों, सुरक्षित ड्राइविंग व्यवहार तथा पैदल यात्रियों की सुरक्षा से संबंधित समझ को गहन रूप से प्रश्नों के माध्यम से परखा गया। चौथे चरण के लिए चारों लेवल में से सिर्फ 12 बच्चों का चयन किया गया है। चयनित विद्यार्थी राज्य स्तरीय क्विज कंपटीशन में भाग लेंगे। संवाद
#48StudentsParticipatedInTheQuizCompetition. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 18:49 IST
Gurugram News: क्विज प्रतियोगिता के 48 विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा #48StudentsParticipatedInTheQuizCompetition. #VaranasiLiveNews
