ब्याड़ा-पंचरुखी सड़क के सुधार पर खर्च होंगे 4.62 करोड़ : गोमा
पंचरुखी (कांगड़ा)। आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंद्र गोमा ने कहा कि ब्याड़ा से पंचरुखी, मझीन और घाड़ संपर्क मार्ग के सुधार व सुदृढ़ीकरण पर 4.62 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। सड़क का निर्माण कार्य आगामी दो माह के भीतर शुरू कर दिया जाएगा। वे शनिवार को ग्राम पंचायत ब्याड़ा में विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण के अवसर पर जनसभा को संबोधित कर रहे थे।खेल मंत्री ने ब्याड़ा में नवनिर्मित डॉ. भीमराव आंबेडकर भवन और सामुदायिक केंद्र का लोकार्पण किया। गोमा ने कहा कि आंबेडकर भवन स्थानीय समुदाय के लिए सामाजिक और शैक्षणिक गतिविधियों का एक आधुनिक केंद्र बनेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक समावेश और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है।जनसभा के दौरान मंत्री ने स्थानीय मांग पर आंबेडकर भवन की दूसरी मंजिल के निर्माण के लिए पहली किस्त के रूप में 2.5 लाख रुपये स्वीकृत किए। इसके साथ ही लक्ष्मी नारायण मंदिर में शेड निर्माण के लिए 2.5 लाख रुपये की घोषणा की। साथ ही खेल मैदान से आंबेडकर भवन तक की सड़क के लिए विधायक निधि से धन उपलब्ध कराने का आश्वासन।गोमा ने बताया कि पंचरुखी में तहसील भवन और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का निर्माण तेजी से चल रहा है। पंचरुखी को तहसील का दर्जा मिलने से क्षेत्र के हजारों लोगों को घर के पास प्रशासनिक सुविधाएं मिल रही हैं। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने भवन के लिए भूमि दान करने वाले सुरेश कुमार को विशेष रूप से सम्मानित किया।इस मौके पर बीडीओ सिकंदर कुमार, पंचायत समिति अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी, ग्राम पंचायत प्रधान लक्ष्मी देवी, उप प्रधान अमित कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
#KangraNews #TodayKangraNews #KangraTodayNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 20, 2025, 20:51 IST
ब्याड़ा-पंचरुखी सड़क के सुधार पर खर्च होंगे 4.62 करोड़ : गोमा #KangraNews #TodayKangraNews #KangraTodayNews #VaranasiLiveNews
