Noida News: स्वास्थ्य शिविर में 450 मरीजों ने कराई जांच

ग्रेटर नोएडा(संवाद)। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित बिसरख गांव स्थित सीएचसी में शुक्रवार को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 450 मरीजों ने स्वस्थ लाभ लिया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सचिन कुमार मिश्रा ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस दौरान करीब 450 मरीजों ने खून, टीबी, आंख आदि की जांच कराई। इस अवसर पर मरीजों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए। शिविर का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख दुजाना श्यामेंद्र नागर ने किया। डॉ. विक्रम सिंह, डॉ. मतलूब, डॉ. कुसुम सिंह, डॉ. ऋतु, डॉ. ईशा दास, डॉ. दीक्षा, डॉ. हर्षिता, अरविंद चौधरी आदि ने मरीजों की जांच की।

#450PatientsUnderwentCheck-upAtTheHealthCamp. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 26, 2025, 19:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: स्वास्थ्य शिविर में 450 मरीजों ने कराई जांच #450PatientsUnderwentCheck-upAtTheHealthCamp. #VaranasiLiveNews