Meerut News: 43 शोध छात्रों को मिलेगी पीएचडी उपाधि

सीसीएसयू कार्य परिषद की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णयस्नातक ऑनर्स पाठ्यक्रम में वैकल्पिक कोर्स के नियम तय किएशिक्षकों के स्थानांतरण और नियुक्ति से संबंधित निर्णय भी लिएसंवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कार्य परिषद बैठक में बृहस्पतिवार को कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में 43 शोध छात्रों को शोध उपाधि प्रदान करने का निर्णय लिया गया। इससे विश्वविद्यालय के शोध क्षेत्र में और मजबूती आएगी और युवा शोधार्थियों को प्रोत्साहन मिलेगा।बैठक में विद्वत परिषद, परीक्षा समिति और वित्त समिति की बैठकों के कार्यवृत्त की पुष्टि की गई। नई शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत स्नातक ऑनर्स पाठ्यक्रम में वैकल्पिक कोर्स (वीएसी) के नियमों को स्पष्ट किया गया। कुल तीन कोर्स करने अनिवार्य होंगे। इनमें से दो कोर्स प्रथम एवं चतुर्थ सेमेस्टर में विश्वविद्यालय द्वारा संचालित किए जाएंगे, जबकि एक कोर्स छात्र स्वयं या अन्य समक्ष पोर्टल के माध्यम से पूरा करेगा। यह एक कोर्स द्वितीय सेमेस्टर में अनिवार्य रूप से पूरा किया जाना है। यदि कोई विद्यार्थी द्वितीय सेमेस्टर में इसे पूरा नहीं कर पाता, तो उसे तृतीय से षष्ठम सेमेस्टर के बीच किसी स्वयं या अन्य वैक कोर्स को अनिवार्य रूप से पूरा करना होगा। यह व्यवस्था छात्रों की लचीलापन और कौशल विकास को बढ़ावा देगी। बैठक में शिक्षकों के स्थानांतरण और नियुक्ति से संबंधित निर्णय भी लिए गए। प्रोफेसर पवन कुमार शर्मा जो राजनीति विज्ञान विभाग में आचार्य हैं, उन्हें जामिया मिलिया इस्लामिया नई दिल्ली के परीक्षा नियंत्रक पद के लिए पहले प्रदान किया गया धारणाधिकार अब श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली में स्थानांतरित कर दिया गया है। स्थानांतरण के प्रत्याशा में उन्हें अवकाश प्रदान करने का फैसला हुआ। इसी प्रकार डॉ. प्रशांत कुमार, आचार्य तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल को हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में आचार्य पद पर नियुक्ति मिलने पर एक वर्ष का धारणाधिकार अवकाश देने का निर्णय लिया गया। बैठक में कार्य परिषद सदस्य डॉ. धर्मेंद्र भारद्वाज, कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव, वित्त अधिकारी रमेश चंद्र, परीक्षा नियंत्रक वीरेंद्र कुमार मौर्य, प्रो. संजय कुमार भारद्वाज, प्रो. अनिल कुमार मलिक, प्रो. रविंद्र कुमार, डॉ. यशवेंद्र कुमार, डिप्टी रजिस्ट्रार सत्य प्रकाश, मीडिया सेल सदस्य मितेंद्र कुमार गुप्ता, इंजीनियर मनीष मिश्रा आदि मौजूद रहे।

#43ResearchScholarsWillReceivePhDDegrees. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2026, 19:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: 43 शोध छात्रों को मिलेगी पीएचडी उपाधि #43ResearchScholarsWillReceivePhDDegrees. #VaranasiLiveNews