Karnal News: ऑपरेशन आक्रमण में 40 आरोपी गिरफ्तार

संवाद न्यूज एजेंसीकरनाल। अपराधों को रोकने व अपराधियों पर नकेल कसने के लिए ऑपरेशन आक्रमण अभियान चलाया गया। जिसके लिए पुलिस की 52 टीमों का गठन किया गया था। जिसमें 208 अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे। एसपी मोहित हांडा ने बताया कि ऑपरेशन आक्रमण के दौरान 15 मामले दर्ज किए गए। जिनमें 40 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। अभियान के दौरान पुलिस की टीमों द्वारा एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत एक मामला दर्ज कर उसमें एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 10.50 ग्राम स्मैक बरामद की गई। नशा तस्करी के मामले में गिरफ्तार आरोपी को अदालत से पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। इसके अतिरिक्त आबकारी अधिनियम के तहत नौ मामले दर्ज किए गए। जिनमें नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 93 बोतल शराब और 200 लीटर लाहन बरामद किया गया। जुआ अधिनियम के तहत दर्ज चार मामलों में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल पहुंचाया गया। शस्त्र अधिनियम के तहत भी एक मामला दर्ज किया, जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार कर एक चाकू बरामद किया गया।चोरी के तीन वाहन बरामदएंटी ऑटो थेफ्ट टीम की ओर वाहन चोरी के मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी किए तीन दो पहिया वाहन बरामद किए गए। शहर व सिविल लाइन थाना में दर्ज फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी के मामलों में दो आरोपियों को काबू किया गया। घर में चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। महिला विरुद्व अपराधों में दो को काबू किया गया। अलग-अलग मामलों में छह बेल जंपर पीओ और 16 आरोपी नॉन बेलेबल वारंट में गिरफ्तार किए गए। जिला पुलिस की थाना यातायात टीम ने नेशनल हाईवे पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए निर्धारित लाइन से हटकर वाहन चलाने वाले 150 वाहन चालकों के गलत दिशा में ड्राइविंग के तहत चालान किए गए।

#40AccusedArrestedInOperationAttack #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2024, 07:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Karnal News: ऑपरेशन आक्रमण में 40 आरोपी गिरफ्तार #40AccusedArrestedInOperationAttack #VaranasiLiveNews