Hamirpur (Himachal) News: हिमकेयर योजना के तहत सूचीबद्ध अस्पतालों के 3.96 करोड़ रुपये लंबित

हमीरपुर। सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पतालों में हिमकेयर योजना का लाभ मरीज उठा रहे हैं लेकिन योजना के तहत सूचीबद्ध अस्पतालों को राशि नहीं दी जा रही है। सरकार के ऊपर इन अस्पतालों का करोड़ों रुपये का बकाया है। फरवरी 2025 तक जिला हमीरपुर में सूचीबद्ध अस्पतालों के 3,96,86,893 रुपये लंबित पड़े हैं। ऐसे में समय पर अदायगी न होने से निजी अस्पतालों के लिए यह सुविधा देना सिरदर्द बन रहा है।जिला हमीरपुर में हिमकेयर योजना के तहत 17 अस्पताल सूचीबद्ध किए हैं। इन अस्पतालों में सरकारी अस्पताल आठ और निजी अस्पताल नौ हैं। नौ प्राइवेट अस्पतालों में केवल डायलिसिस सुविधा के तहत लाभ मिल रहा है। हिमकेयर योजना प्रदेश सरकार की योजना है। इस योजना के तहत सूचीबद्ध अस्पतालों में इलाज करवाने के लिए प्रति परिवार सालाना पांच लाख रुपये तक की कवरेज मिलती है। अप्रैल 2024 से जनवरी 2025 तक 14,41,49,706 रुपये का फंड सरकार की ओर से जारी किया गया है। जिला में वर्तमान वित्त वर्ष में 13,864 मरीजों का इलाज योजना के तहत हुआ है, जिसमें जनवरी माह में 594 मरीजों ने लाभ लिया है।जिला में हिमकेयर योजना का लाभ मरीज ले रहे हैं। अप्रैल 2024 से जनवरी 2025 तक 14,41,49,706 रुपये का फंड सरकार ने सूचीबद्ध अस्पतालों को जारी किया है। जिला हमीरपुर में सूचीबद्ध अस्पतालों के 3,96,86,893 रुपये लंबित हैं। सरकार समय-समय पर अस्पतालों को फंड जारी करती है।-प्रवीण चौधरी, सीएमओ

#HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 30, 2025, 18:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: हिमकेयर योजना के तहत सूचीबद्ध अस्पतालों के 3.96 करोड़ रुपये लंबित #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews