Meerut News: चार दिन में 356 बंदर हुए पिंजरे में कैद
हस्तिनापुर। कस्बे में बंदरों के आतंक को देखते हुए नगर पंचायत ने पकड़ने का अभियान शुरू कराया। चार दिनों में 356 बंदर पकड़े गए। बुधवार को अभियान की शुरुआत की गई थी।शनिवार को चौथे दिन तक 356 बंदर नगर पंचायत के पिंजरे में कैद हुए हैं। जिन्हें हस्तिनापुर से दूर बिजनौर बैराज के समीप वन जंगलों में छोड़ा जा रहा है। जब तक एक हजार बंदरों को कस्बे से नहीं पकड़ा जाएगा जब तक यह अभियान चलता रहेगा। नगर पंचायत द्वारा बंदर पकड़ने का अभियान शुरू होते ही कस्बे के लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि नगर पंचायत के इस अभियान से उन्हें राहत मिलेगी कस्बे से सभी बंदरों को पकड़कर दूर छोड़ा जाए जिससे यहां पर नुकसान और लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।
#356MonkeysWereCagedInFourDays. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 13, 2025, 20:53 IST
Meerut News: चार दिन में 356 बंदर हुए पिंजरे में कैद #356MonkeysWereCagedInFourDays. #VaranasiLiveNews
