Chamba News: एक कमरे में कक्षाएं लगाने को मजबूर 30 विद्यार्थी
चंबा। शिक्षा के मंदिर में बच्चों को मवेशियों की तरह बैठकर पढ़ाई करना मजबूरी बना हुआ है। एक माह से 30 विद्यार्थी एक ही कमरे में साथ बैठ कर पढ़ने को विवश हैं। मामला राजकीय प्राथमिक पाठशाला छत्रेणी का है। हैरानी की बात है कि विद्यालय भवन को डिस्मेंटल घोषित करने के बाद नए कमरों का निर्माण कार्य आरंभ नहीं हो पाया है जिसका खामियाजा स्कूली बच्चों को उठाना पड़ रहा है। विद्यालय के नए कमरों के लिए शिक्षा विभाग की ओर से 20 लाख का एस्टीमेट भी तैयार किया गया है लेकिन बजट की उपलब्धता अब राह में रोड़ा बनती नजर आ रही है। जिस वजह से विद्यार्थियों, तैनात स्टाफ को परेशानियां पेश आ रही हैं। स्कूल प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों और अभिभावकों का कहना है कि पुराने भवन के जर्जर कमरों का संयुक्त विभागीय टीम ने पहुंच कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद तैयार रिपोर्ट के अनुसार इन कमरों और भवन को डिस्मेंटल करने के आदेश जारी हुए जिसके तहत कार्य तो हो रहा है। बावजूद इसके वर्तमान समय में एक माह से एक कमरे में ही पांच कक्षाएं लग रही हैं। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संजय ठाकुर, सदस्य मुकेश राणा, विजय ठाकुर, योगराज ने बताया कि बच्चों की समस्या को प्रमुखता से उजागर किया गया। जिसके बाद भवन को डिस्मेंटल करने के ऑर्डर हुए। असुरक्षित भवन को तुड़वा दिया गया है लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की राशि स्वीकृत न होना बच्चों का मर्ज बढ़ा रहा है। विभाग की कार्यप्रणाली की वजह से आगामी सत्र में बच्चों के दाखिले कम होने का भी खतरा बरकरार है। स्कूल प्रभारी मीनाक्षी धीमान ने बताया कि स्कूल के भवन को असुरक्षित घोषित करने के बाद जगह खाली करवाई गई है। अब आगे विभागीय आदेश के बाद ही कार्य होना सुनिश्चित है। पंचायत प्रधान छत्रेणी कमल भारद्वाज ने बताया कि असुरक्षित भवन को तुड़वा दिया गया है। अब बजट का प्रावधान होने पर ही नए कमरों के निर्माण का कार्य आरंभ होगा। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक बलवीर सिंह ने बताया कि प्रस्ताव बना कर बजट की डिमांड की गई है। बजट की उपलब्धता होने पर आगामी कदम उठाए जाएंगे।
#ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 20, 2025, 23:33 IST
Chamba News: एक कमरे में कक्षाएं लगाने को मजबूर 30 विद्यार्थी #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
