Champawat News: पाली के 30 परिवार बदहाल मार्ग से जाने के लिए मजबूर

चंपावत। जिला मुख्यालय से 30 किमी दूर पाली गांव के लोगों को विधायक निधि से काटी गई सड़क के डामरीकरण का इंतजार है। सड़क बदहाल होने से 30 परिवारों के लिए आवाजाही मुश्किल होती है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव तक दो किमी सड़क पहुंचने से आवाजाही आसान तो हुई, लेकिन डामरीकरण नहीं होने से बरसात में काफी दिक्कतें होती हैं। कई बार दोपहिया वाहन सवार गिरकर चोटिल हो चुके हैं। विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी ने बताया कि सड़क पर डामरीकरण कराया जाएगा। इधर, ग्रामीण जगदीश चंद्र पांडेय और सोहन पांडेय ने बताया कि बारिश के दौरान सड़क पर आवाजाही करना मुश्किल होता है। गांव की रिंग रोड पर अगर डामरीकरण होता तो आवाजाही आसान होती। 30 परिवारों को इससे लाभ तो मिला है, लेकिन डामर नहीं होने के कारण सड़क बदहाल होने लगी है। संवाद

#30FamiliesOfPaliForcedToGoThroughBadRoute #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 29, 2025, 22:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Champawat News: पाली के 30 परिवार बदहाल मार्ग से जाने के लिए मजबूर #30FamiliesOfPaliForcedToGoThroughBadRoute #VaranasiLiveNews